Darbhanga News: दरभंगा.डीएमसीएच में दो डेंगू मरीजों को भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार दोनों मरीजों का इलाज डॉ यूसी झा यूनिट में चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार दोनों मरीजों को बुखार हुआ था. जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हुई. डेंगू वार्ड में बहादुरपुर थाना क्षेत्र के कबिलपुर निवासी 54 साल के भवन मिश्रा व हायाघाट थाना क्षेत्र ब्रह्मोतरा गांव निवासी 22 वर्षीय अमित कुमार यादव भर्ती हैं. बताया जाता है कि भवन मिश्रा को कोलकाता से लौटने के बाद बुखार आने पर निजी क्लिनिक में जांच कराया गया. वहां प्लेटलेट्स में कमी पायी गयी. अमित कुमार राजस्थान के जयपुर से लौटने पर तेज बुखार आने पर डॉक्टर से जांच कराने के दौरान प्लेटलेट्स कम आने पर डीएमसीएच में भर्ती कराया गया.
अब तक चार मरीजों को किया गया भर्ती
कर्मियों के अनुसार इस साल अब तक चार मरीजों को डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है. पहले दो मरीजों को कुछ माह पहले भर्ती कराया गया था. स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया. वर्तमान में दो मरीजों का इलाज चल रहा है.
इलाज के बाद बुखार में आयी कमी
मरीज भवन मिश्रा ने बताया कि पिछले दो दिनों से इलाज चल रहा है अब बुखार में कमी आ गई है. अमित कुमार ने बताया कि वह जयपुर में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. वहां से लौटने पर उसे काफी तेज बुखार होने पर परिजनों ने इलाज के लिये डीएमसीएच लाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है