Darbhanga news: अलग-अलग स्थानों पर बाढ़ के पानी में डूबने से दो लोगों की मौत

Darbhanga news: विशनपुर थाना क्षेत्र के महेशपट्टी व नरदरिया में अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्ति की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. घटना रविवार की है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 10:52 PM

Darbhanga news: हनुमाननगर. विशनपुर थाना क्षेत्र के महेशपट्टी व नरदरिया में अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्ति की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. घटना रविवार की है. मृतकों की पहचान महेशपट्टी निवासी सीताराम सहनी के पुत्र रंजीत सहनी (40) तथा नरदरिया निवासी हलखोरी पासवान (55) के रूप में की गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. दोनों की मौत शौच के क्रम में हो जाने की बात कही जा रही है. बताया जाता है कि गांव के चारों तरफ बाढ़ का पानी फैला हुआ है. महेशपट्टी का रंजीत रविवार की शाम शौच के लिए निकला था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में गिरकर डूबने लगा. बगल में बने हेलीपैड पर बैठे कुछ ग्रामीण आवाज सुनकर पहुंचे, लेकिन तब तक रंजीत डूब चुका था. लोगों ने इसकी सूचना ग्रामीण समेत मुखिया को दी. सूचना पर मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी, जिपस प्रतिनिधि बबलू सहनी, जदयू के रामनरेश यादव आदि ने थाना व सीओ को इसकी सूचना दी. सदर एसडीओ ने एसडीआरएफ टीम भी भेजी, लेकिन तब तक गांव के गोताखोर जयकिशुन सहनी, बैजू सहनी, लड्डू सहनी, पप्पू सहनी व मोहन सहनी ने मशक्कत से 15 फीट गहरे गड्ढे से शव को खोज निकाला. रंजीत दिहाड़ी मजदूर था. उसे 10 व सात वर्षीया दो पुत्री है. रविवार की देर रात ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. दूसरी ओर नरदरिया निवासी हलखोरी पासवान रविवार की सुबह शौच जाने की बात कहकर घर से निकले. दिन के 10 बजे तक नहीं लौटने पर पत्नी व बच्चे सशंकित हो खोजने लगे. इसी क्रम में कुछ ग्रामीणों ने बताया कि हलखोरी को तालाब के तरफ जाते देखा था. परिजन रविवार को पूरे दिन बाढ़ से घिरे गांव समेत आसपास में खोजते रहे. नहीं मिलने पर विशनपुर थाना को सूचना दी. सोमवार की सुबह उनका शव बाढ़ के पानी से लबालब भरे तालाब में उपलाता हुआ मिला. हलखोरी भी दिहाड़ी मजदूर थे. उन्हें तीन पुत्र व दो पुत्री है. पंसस प्रतिनिधि राकेश पासवान, उमेश पासवान आदि की सूचना पर विशनपुर थाना की पुलिस पहुंची. शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. सीओ प्रणय प्रखर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद राहत आपदा मद से दोनों के परिजनों को चार-चार लाख का चेक दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version