कमतौल/सिंहवाड़ा.
सिमरी में फायरिंग कर व्यवसायी से एक लाख नकद सहित सोना-चांदी लूटने के मामले में पुलिस ने अंतरजिला गिरोह के एक सदस्य सहित दो बदमाशों को पकड़ा है. शुक्रवार को एसडीपीओ सदर-टू ज्योति कुमारी ने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी. बताया कि सूचना पर मुजफ्फरपुर जिला के जजुआर अंगोवा निवासी प्रगास राय के पुत्र उत्तम राय को बिठौली से गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर सिंहवाड़ा के रामभरोस यादव के पुत्र विक्की कुमार उर्फ विकास कुमार को पकड़ा गया. पूछताछ में बदमाशों ने घटना में तीन लोगों के शामिल होने की बात बतायी. इसमें एक मुजफ्फरपुर जिला के औराई बैगना निवासी राजकुमार राय का पुत्र बिट्टू कुमार शामिल है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि फायरिंग कर लूटपाट करने के बाद तीनों बदमाश रामबाग गाछी में गये. वहां आपस में सामानों का बंटवारा किया. उत्तम राय की निशानदेही पर रामबाग गाछी से व्यवसायी का बैग, वाउचर आदि बरामद हुआ. बदमाशों के पास से पांच हजार दो सौ नकद, अपाची बाइक सहित व्यवसायी का आधार कार्ड आदि बरामद हुआ. एसडीपीओ ने बताया कि उत्तम राय शातिर बदमाश है. उसपर कटरा थाना में लूटपाट और आर्म्स एक्ट के चार मामले दर्ज हैं. अन्य बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.पिछले 29 अक्तूबर की रात सिंहवाड़ा बाजार स्थित सुदामा ज्वेलर्स बंद कर व्यवसायी अमरनाथ ठाकुर अपने घर सिमरी बाइक से जा रहे थे. इसी क्रम में लालपुर से सिमरी पोस्ट ऑफिस चौक आने वाले पथ में धुरकारा टोल के समीप अपाचे बाइक पर सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर लूटपाट की थी. व्यवसायी बाइक तेजी से चलाने लगे तो बदमाशों ने पिस्टल से लगातार तीन राउंड फायरिंग कर दी. हालांकि गोली व्यवसायी को नहीं लगी, लेकिन उनकी बाइक अनियंत्रित होकर मुख्य पथ पर गिर गयी थी. बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर मोबाइल कब्जे में ले लिया. वहीं डिक्की में रखे बैग से नकद एक लाख रुपए, एक पीस चांदी की हसुंली, दो पायल, सोने की बाली व लॉकेट, कागजात व दुकान के लाॅकर की चाबी लूटकर लालपुर की ओर भाग निकला था. थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार दोनों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया है.
प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड के मुख्य आरोपित काे पुलिस ने किया गिरफ्तार
बहादुरपुर.
गंज छिपलिया स्थित नल-जल टावर के कमरे में गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इस मामले में दो अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. धराया आरोपित छिपलिया निवासी राजेंद्र यादव का पुत्र जीतू यादव बताया गया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अभीतक अनुसंधान में धराये जीतू यादव, बाइक स्वामी के अतिरिक्त अन्य दो अभियुक्तों की संलिप्तता पायी गयी है. जीतू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बाजितपुर पंचायत के गंज छिपलिया स्थित नल-जल टावर में 11 दिसंबर की देर रात छिपलिया निवासी देवेंद्र यादव उर्फ नक्कू को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मामले में मृतक के भाई रवींद्र यादव के फर्द बयान पर छिपलिया निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र जीतू यादव व घटनास्थल पर छोड़ी गयी बाइक के मालिक सह चालक सहित अन्य पांच अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इधर स्थानीय लोगों की मानें तो घटनास्थल पर मृतक व गिरफ्तार आरोपित के अलावा कई अन्य लोगों द्वारा प्रत्येक दिन पार्टी होती थी. शाम होते ही असामाजिक तत्व के लोगों का जमावड़ा लगने लगता था. देर रात तक नल-जल टावर के कमरे में पार्टी होती रहती थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है