13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों में भूमि विवाद, नौ लोग जख्मी, पांच डीएमसीएच रेफर

आशापुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये

बेनीपुर. आशापुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों को बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल व बहेड़ा पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहां से गंभीर रूप घायल लोगों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. एक पक्ष से घायल हसन खां, सुफियान खां, इकबाल खां व अफजल खां को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं, दूसरे पक्षों से फरवीन खां, फरया खां, सादाप खां, समसुल खां व सनाउल्लाह खां को बहेड़ा पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल फरवीन खां को डीएमसीएच रेफर कर दिया, जबकि फरया खां, सदाप खां, समसुल खां व सनाउल्लाह खां का इलाज कर छुट्टी दे दी गयी. जानकारी के मुताबिक मदनी खां व रजी अहमद खां के बीच भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. इसमें नौ लोग जख्मी हो गये. इधर इस संबंध में पूछने पर बहेड़ा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक किसी पक्ष से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें