चोरी के सामानों के साथ दो चोर व जेवर खरीदने वाला दुकानदार गिरफ्तार

पूनम सिनेमा रोड मिर्जापुर में नारायण महतो के घर से 28 अगस्त की रात हुई चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 11:29 PM

दरभंगा. पूनम सिनेमा रोड मिर्जापुर में नारायण महतो के घर से 28 अगस्त की रात हुई चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में भेलूचक के विजय कुमार, अललपट्टी के राकेश साह एवं सुनील साह को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी हुए सामानों में से चार मोबाइल, पांच हजार नकद व एक लेडिज बैग बरामद कर किया है. यह जानकारी एसडीपीओ सदर अमित कुमार ने दी. बताया कि मामले को लेकर नगर थाना में तीन सितंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें कहा गया था कि घर से 28 अगस्त की रात चार मोबाइल, पांच हजार रुपया नकद, एक नथिया, एक जोड़ी कान का झुमका, एक अंगूठी, चांदी का कुछ समान तथा एक लेडिज बैग चोरी कर ली गयी. वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त विजय कुमार के पास से चोरी की दो मोबाइल बरामद की गयी. उसके बयान पर अललपट्टी के अप्राथमिकी अभियुक्त राकेश साह को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से लेडिज बैग, पांच हजार रुपये आदि बरामद हुए. चोरी हुए सोना के आभूषण के संबंध में पूछने पर बताया कि उसे तीस हजार रुपये में सुनील साह को बेच दिया. सुनील को उसके धोइघाट स्थित आभूषण की दुकान से गिरफ्तार किया गया. पूछने पर उसने आभूषण राकेश साह से खरीदने की बात बतायी. बताया कि सभी आभूषण को गलाकर समान बनाकर बेच दिया. पुलिस ने सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version