Darbhanga News: खेल को बढ़ावा देने के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय औराही में कार्यशाला
रविवार को अवकाश प्राप्त शारीरिक शिक्षा शिक्षक रवींद्र कुमार सिंह द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कुशेश्वरस्थान. राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता को लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय औराही में छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाने के लिए रविवार को अवकाश प्राप्त शारीरिक शिक्षा शिक्षक रवींद्र कुमार सिंह द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया. शारीरिक शिक्षा शिक्षक ने इस वर्ष आयोजित होने वाले खेल प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कहा कि पढ़ाई में वही अव्वल होते हैं, जिनका तन व मन स्वस्थ रहता है. नियमित रूप से जो अभ्यास करते हैं तथा गुरु के सानिध्य में पूर्व के विषयों का ध्यान कर उन कमियों को दूर करने का योजना बनाकर काम करते हैं, वहीं एक दिन स्वयं समेत समाज व विद्यालय का नाम रोशन करते हैं.
दो सितंबर से होगी प्रतियोगिता
कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ दो सितंबर से किया जायेगा. इसका समापन 11 सितंबर को होगा. विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता में जो बच्चे चयनित होंगे, वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस अवसर पर विद्यालय के पास आउट छात्र राज्य स्तर के खिलाड़ी सुनील कुमार तथा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके कुलदीप कामति ने नये खिलाड़ियों को खेल के प्रति जागरुक किया. राज्य स्तरीय दक्ष व तरंग प्रतियोगिता में शामिल होकर आये विद्यालय के बालक-बालिका की टोली को सम्मानित किया गया. मौक पर स्कूल के एचएम फजले यजदानी, शिक्षक कपिंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार राय, सचिन कुमार दास, सत्यवीर यादव, अबूबकर सिद्दीकी, प्रवींद कुमार झा, अंबिका वत्स, हरिनंदन कुमार मंडल, अरुण कुमार, रेखा सतीजा, अन्नपूर्णा गुप्ता, नीलम यादव, बिल्किस जहां, सुमन कुमारी यादव, रूपम कुमारी, मुमताज बेगम, ललन यादव, मुकेश कुमार, मो. मोशीर आलम, मीना कुमारी, रानी कुमारी, अभिभावक योग नारायण दास समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है