Darbhanga News: उजान कनकपुर की शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत

Darbhanga News:शेरपुर नारायणपुर पंचायत के सकतपुर गांव सोमवार को गांव की दुर्गा देवी (40) का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 10:45 PM

Darbhanga News: तारडीह. सकतपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर नारायणपुर पंचायत के सकतपुर गांव सोमवार को गांव की दुर्गा देवी (40) का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. रविवार को झंझारपुर-सकरी के बीच एनएच 57 पर भैरवस्थान थाना क्षेत्र के पैटघाट के पास सड़क दुर्घटना में दुर्गा देवी की मौत हो गई थी. वहीं उनके पति पवन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. जानकारी के अनुसार रविवार को दोनों बाइक से दरभंगा जा रहे थे. इसी बीच वाहन ने पीछे से ठोकर मार दी. इससे दुर्गा देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. भैरवस्थान पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करा कर सोमवार को सकतपुर गांव भेजी. बताया जाता है कि विदेश्वरस्थान-बेनीपुर पथ के जनता चौक के पास एंबुलेंस बिजली पोल से टकरा गया. हालांकि सभी बाल-बाल बच गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से दूसरे वाहन से शव को सकतपुर भेजा गया. शव के सकतपुर गांव पंहुचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका दुर्गा देवी उजान कनकपुर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी. वह अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version