अंडा-भात बनाने के लिए कहकर निकला था मामा-भांजा
कोठीपुल एसएच-56 सहरसा-गंडौल मुख्य पथ में बड़गांव थाना क्षेत्र के बजरंग चौक भुतहा गाछी के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से घटना स्थल पर मामा-भांजे की मौत की खबर मिलते ही दोनों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया
बिरौल. कोठीपुल एसएच-56 सहरसा-गंडौल मुख्य पथ में बड़गांव थाना क्षेत्र के बजरंग चौक भुतहा गाछी के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से घटना स्थल पर मामा-भांजे की मौत की खबर मिलते ही दोनों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. रजवा गांव के मृतक राजू सदा की 60 वर्षीया मां काला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. कलेजा पीट-पीटकर वह कह रही थी कि बाबू हमर बेटा राजू भोरे आठ बजे आ नाती श्याम सदा घरस कहिक निकलल जे अंडा-भात बनाके रखिहें. हम मामा-भागिन बहिन सं भेंट कय आबि रहल छी तखन खायब. उनके करुण क्रंदन से परिवार समेत अगल-बगल के लोगों का कलेजा दहल उठा. लोग ढांढस बंधा रहे थे, लेकिन मां की आंखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था. मालूम हो कि मृतक राजू सदा भाई में सबसे छोटा था. भाई की मौत की खबर सुनकर ससुराल बहेड़ा थाना क्षेत्र डखराम से मायके आयी बहन सुमा देवी का भी रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है