तपती धूप में लगातार नीचे खिसक रहा शहर का भूमिगत जल श्रोत, जलसंकट से जूझ रहे नगरवासी

तेज धूप के कारण नगर का भूमिगत जल श्रोत लगातार नीचे खिसक रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 11:44 PM

दरभंगा.तेज धूप के कारण नगर का भूमिगत जल श्रोत लगातार नीचे खिसक रहा है. शहरवासियों को जलसंकट की मार झेलनी पड़ रही है. नगर निगम क्षेत्र में टैंकरों से पानी पहुंचाने की व्यवस्था भी नाकाफी साबित हो रही है. लोगों को इस व्यवस्था से कोई विशेष राहत नहीं है. पानी की कमी के कारण विशेषकर निम्न तबके के लोगों को काफी मुश्किल हो रही है. खाना होता है, तो नहाना रह जाता है, नहाना होता है तो कपड़े साफ करना रह जाता है. पीने के लिए ठंडा पानी तक जुटा पाना मुश्किल हो रहा है. नगर का कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहां पेयजल की समस्या से लोगों को नहीं जुझना पड़ रहा हो, हालांकि संबंधित वार्ड में निगम प्रशासन लगातार टैंकर से पानी वितरण कर रहा है. बावजूद स्थिति विकट बनी हुई है. करीब-करीब संपूर्ण नगर में पानी का किल्लत है. विशेषकर वार्ड एक, पांच, छह, सात, नौ, 10 11, 12, 15, 16, 17, 18, 19, 21, 22, 24, 25, 26, 27, 29, 31, 33, 34, 35, 37 38, 40, 41, 42, 44, 45, 46, 47, 48 के लोग पेयजल संकट से अधिक परेशान हैं. जलसंकट से जूझते लोगों को राहत पहुंचाने के लिए नगर निगम आठ टैंकरों एवं आठ सिंटेक्स से पानी का वितरण कर रहा है. इसमें दो हजार क्षमता वाले आठ सिंटेक्स तथा दो हजार क्षमता के दो टैंकर एवं चार हजार क्षमता के आठ टैंकर शामिल है. इनसे वार्ड एक में एक-दो, पांच में तीन-चार, छह में एक-दो, सात में चार-पांच, नौ में दो-तीन टैंकर पानी वितरण हो रहा है. वार्ड 10 में एक, 11 में पांच-सात, 12 में दो-तीन, 15 में चार-पांच, 16 में पांच-सात, 17 में दो-तीन, 18 में दो-तीन, 19 में एक, 21 में दो-तीन, 22 में चार-पांच, 24 में दो-तीन, 25 में एक, 26 में तीन-चार, 27 में एक-दो, 29 में एक-दो, 31 में दो-तीन, 33 में तीन-चार, 34 में चार-पांच, 35 में एक-दो, 37 में तीन-चार, 38 में दो-तीन, 40 में पांच-सात, 41 में एक, 42 में दो-तीन, 44 में दो-तीन, 45 में दो-तीन, 46 में चार-पांच, 47 में तीन से पांच तथा वार्ड 48 में चार से छह टैंकर पानी का डेली वितरण किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version