दरभंगा. भूमि सुधार कर्मचारी संघ की जिला कमेटी की बैठक रविवार को कर्मचारी महासंघ कार्यालय में फारूक की अध्यक्षता में हुई. इसमें राजस्व कर्मचारियों की समस्याओं पर विमर्श किया गया. संघ के जिला मंत्री अरविंद राय ने कहा कि लंबे अरसे से जिला सम्मेलन लंबित है. संघ की समस्या बढ़ रही है. इसे संगठन के माध्यम से दूर करना है. उन्होंने कहा कि राजस्व कर्मचारियों की समस्याओं के निदान के लिए एक शिष्टमंडल समाहर्ता से मिलेगा. वहीं प्रमंडलीय मंत्री भोला यादव ने कहा कि हमलोगों ने संगठन व संघर्ष के माध्यम से बहुत कुछ प्राप्त किया है. संघ को मजबूती प्रदान करने के लिए अक्तूबर तक जिला सम्मेलन पूरा करना है. जिला मंत्री फूल कुमार झा ने कहा कि राजस्व कर्मचारी आम जनता के बीच काम करते हैं. अनावश्यक रूप से भू-माफियाओं द्वारा गलत काम कराने के लिए उन्हें डराया-धमकाया जाता है. राजस्व कर्मचारियों को सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में ही काम करना चाहिए. कहा कि पुरानी पेंशन लागू करने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर संघर्ष चल रहा है. आगामी नौ अगस्त क्रांति दिवस पर भी प्रदर्शन के माध्यम से मांग समर्पित करना है. बैठक में सर्वसम्मति से जिला संघ का सम्मेलन 20 अक्तूबर को आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया. मौके पर विभिन्न अंचल के संघ प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है