20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: मोटरसाइकिल की ठोकर से उत्तरप्रदेश के कार चालक की मौत

Darbhanga News:एनएच-27 पर भालपट्टी थाना क्षेत्र के जीवछ घाट पेट्रोल पंप के सामने रविवार की देर शाम सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

Darbhanga News: सदर. एनएच-27 पर भालपट्टी थाना क्षेत्र के जीवछ घाट पेट्रोल पंप के सामने रविवार की देर शाम सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के छतिया थानांतर्गत सोनावा निवासी रामकिशुन के 29 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार वर्मा उर्फ राजू के रूप में हुई. बताया जाता है कि चालक कार (यूपी 32 एमटी-20007) पर चार यात्रियों को बैठाकर पूर्णिया की ओर जा रहा था. सभी यात्री उसके संबंधी बताये गये हैं. चालक नवीन कुमार कार को पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे खड़ी कर बाहर उतरा. वाहन के सवार अन्य लोग किसी काम से पेट्रोल पंप के पास ही खड़े थे. कुछ देर बाद सभी वापस कार में बैठ गये. नवीन भी ड्राइविंग सीट पर बैठने के लिए गेट खोल रहा था कि इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इससे नवीन गंभीर रूप से घायल हो गया. कार में सवार लोग चालक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लेकर गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं बाइक सवार भी इस हादसे में घायल हो गया. उसे घटना स्थल से एक पहचान वाला उठाकर अस्पताल ले गया. पुलिस द्वारा बाइक घटनास्थल से जब्त कर ली गयी है. घटना की सूचना मिलते ही भालपट्टी थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कार सवार लोग वहां से निकल चुके थे. पुलिस घटनास्थल से मोटरसाइकिल (बीआर 32 एपी 8943) को जब्त कर थाना ले आयी. अस्पताल से चालक का शव थाना लाया गया. थानाध्यक्ष ने शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजन को सौंप दिया गया. चालक के फूफा के बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. घायल सवार की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें