इ- शिक्षा कोष पर उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन भुगतान
इ- शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए विभागीय कवायद तेज कर दी गयी है.
दरभंगा. इ- शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए विभागीय कवायद तेज कर दी गई है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी शाहजहां ने स्पष्ट किया है कि शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए अनुशंसा अब उनकी इ- शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही किया जायेगा. दूसरी ओर जानकारी के अभाव में शिक्षक अपनी उपस्थिति पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज नहीं कर पा रहे हैं. ऐसी स्थिति में उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करने के लिए प्रशिक्षण देने को कहा है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण 27 एवं 29 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा. इसके बाद शिक्षकों का प्रशिक्षण एक से सात जुलाई के बीच प्रखंड वार आयोजित किया जायेगा. प्रशासी पदाधिकारी ने जिला स्तर पर मॉनिटरिंग सेल का गठन करने को कहा है, जहां प्रतिदिन शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने में होने वाले कठिनाइयों का समाधान किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि ई- शिक्षा कोष पोर्टल पर सभी शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने संबंधी प्रशिक्षण देते हुए, यह सुनिश्चित करें कि सभी शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत दर्ज हो सके, ताकि उनके वेतन भुगतान में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न नहीं हो. वहीं इ- शिक्षा कोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने में दूसरे दिन भी काफी मशक्कत का सामना शिक्षकों को करना पड़ा. बुधवार को भी अधिकांश शिक्षक नई तकनीक से अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कर पाए, किंतु इसमें सुधार की बातें सामने आ रही है. हालांकि आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है, किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि कल के अपेक्षा बुधवार को उपस्थिति दर्ज करने में उपलब्धि का स्तर उपर उठा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है