चौकिया, इटहर पोखर, लक्ष्मीनिया व बलथरवा गांव का सड़क संपर्क भंग

दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने लगी है.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 11:06 PM

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने लगी है. इसे लेकर लोगों को बाढ़ का खतरा सताने लगा है. बता दें कि प्रखंड से होकर गुजरने वाली कोसी व कमला बलान नदी के जलस्तर में वृद्धि का दौर जारी है. जानकारी के अनुसार पिछले दिनों नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में हुई भारी बारिश से कोसी नदी के जलस्तर में अचानक तेजी से वृद्धि होने लगी है. इससे लोग संभावित बाढ़ को लेकर सकते में हैं. कमला बलान नदी का पानी गर्भ से निकल कर खेतों में फैलने लगा है. इससे खरीफ सीजन की फसल पर खतरा उत्पन्न हो गया है. इस नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से चौकिया, इटहर पोखर, लक्ष्मीनिया, बलथरवा गांव का सड़क संपर्क भंग हो गया है. इसके कारण यहां के लोगों को अब नाव से पार होकर गंतव्य तक पर जाना पड़ रहा है. इस संबंध में सीओ गोपाल पासवान ने बताया कि नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की सूचना मिली है. बीडीओ किशोर कुमार के साथ इटहर पंचायत के चौकियां, जिमराहा, उसरी पंचायत के अलावा उजुआ-सिमरटोका के कुंजभवन गांव का निरीक्षण किया गया है.।उन्होंने बताया कि स्थिति अभी सामान्य है. चौकियां, जिमराहा तथा कुंजभवन में नाव चल रही है. और कहीं से मांग आती है तो वहां नाव उपलब्ध करा दिया जायेगा. बाढ़ पर पैनी नजर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version