बहेड़ी. सीएचसी में प्रसव के बाद एक प्रसूता की मौत हो गयी. इसे लेकर सीएचसी परिसर में शुक्रवार को मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि समस्तीपुर जिलान्तर्गत शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के दसौत निवासी विकास पासवान की पत्नी काजल देवी को गुरुवार की रात करीब साढ़े 11 बजे प्रसव के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था. महिला ने शुक्रवार की अहले सुबह लगभग 4.50 बजे पुत्र को जन्म दिया. इसके बाद उसकी तबीयत अचानक खराब हो गयी. सीएचसी के चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सुबह करीब आठ बजे उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं डीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. महिला की मौत पर परिजनों ने शव को सीएचसी परिसर में रखकर हो-हंगामा शुरू कर दिया. परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. हंगामा देख सीएचसी प्रभारी डॉ बीडी महतो ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. पीड़ित परिवार के लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इस संबंध में प्रभारी डॉ महतो ने बताया कि सीएचसी में महिला चिकित्सक की कमी है. इसे लेकर जिला को बार-बार लिखा जा रहा है, लेकिन महिला चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है. महिला चिकित्सक नहीं रहने पर महिलाओं के इलाज में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है