बिरौल. ग्रामीण एसपी आलोक कुमार ने बुधवार को थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने दर्ज आपराधिक मामलों की जांच को प्राथमिकता देने और उसे शीघ्र पूरा किये जाने का आदेश. कहा कि आधुनिक समय में लिखित साक्ष्य के साथ-साथ वैज्ञानिक व तकनीकी विधियों का उपयोग बेहद जरूरी है. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड और अन्य डिजिटल साक्ष्यों का इस्तेमाल करने पर बल दिया. वहीं थाना क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर काबू पाने के लिए पुलिसिंग को मजबूत करने का निर्देश दिया. वाहन जांच, नियमित गश्ती और नाकेबंदी जैसे कदम उठाने की बात कही. अपराधियों पर कड़ी नजर रखने और उनके ठिकानों पर छापेमारी करने के लिए अधिकारियों को सतर्क रहने की हिदायत दी. साथ ही पुलिस कर्मियों को स्थानीय लोगों के साथ संवाद बढ़ाने और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करने का सुझाव दिया. ग्रामीण एसपी ने पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की. सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है