तीन हजार रुपये घूस लेकर वारंटी को छोड़ने के मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने डायल 112 पर तैनात तीन पुलिस कर्मियों को घूस लेने के आरोप में निलंबित कर दिया है.
दरभंगा. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने डायल 112 पर तैनात तीन पुलिस कर्मियों को घूस लेने के आरोप में निलंबित कर दिया है. इसमें सअनि अनय कुमार, सिपाही रवींद्र कुमार सिंह व नीतू कुमारी को निलंबित किया गया है. एसएसपी ने बताया कि तीनों के खिलाफ सूचना मिली कि वारंटी सिमरी थाना क्षेत्र के बिरदीपुर के अमरनाथ पासवान के पुत्र राजा पासवान हिरासत में लेने के बाद तीन हजार रुपये घूस लेकर उसे छोड़ दिया है. बाद में सिमरी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर के जांच प्रतिवेदन के आरोप में डायल 112 पर तैनात तीनों पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. सनद रहे कि शनिवार को डायर 112 नंबर की पुलिस ने आरोपित को गिरफ्त में लेने के बाद उससे तीन हजार रुपए बतौर घूस लेकर उसे छोड़ दिया. किसी ने इसकी खबर विधायक मुरारी मोहन झा को दी. उन्होंने तत्काल थानाध्यक्ष को खबर करते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी से भी शिकायत की. इसी आलोक में एसएसपी ने यह कार्रवाई की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है