वार्ड 11 में पहुंचा गंदा पानी का टैंकर, निकला शराब का पाउच व मुर्गा का पंख
गर्मी चरम पर है. लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
दरभंगा. गरमी चरम पर है. लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. आलम यह है कि निगम द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे टैंकरों पर पानी के लिए निर्भर होना पड़ रहा है. राज कैंपस कुतुबगंज मोहल्ला में शनिवार को टैंकर पहुंचते ही हंगामा खड़ा हो गया. पानी लेने के लिए लगाए गए बाल्टी में गंदा पानी देख लोग भड़क उठे. कुछ लोगों ने पीएचइडी के टैंकर पर चढ़ कर देखा तो ढक्कन नदारद था. पानी के अंदर शराब की पाउच व मुर्गा का पंख तैरते पाया. लोग आक्रोशित हो गये. पार्षद व निगम प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाते हुए विरोध जताना शुरू कर दिया. इधर विरोध करने पर चालक द्वारा पानी बंद करने की बात कही जाने लगी. इसपर लोग और भड़क उठे. चालक ने निगम को दोषी बताते हुए प्राइवेट ट्रैक्टर होने की बात कही. इस बाबत नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ ने बताया कि विवाह में टैंकर भेजा जाता है. ढक्कन टूट गया होगा. रात भर स्थल पर टैंकर रहता है. ढक्कन को लगाकर टैंकर की सफाई करा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है