दरभंगा. डीएमसीए के मेडिसिन विभाग स्थित नशा मुक्ति केंद्र में मरीज के साथ मारपीट करना कर्मी को महंगा पर गया. आउटसोर्स पर बहाल वार्ड ब्वाय को उपाधीक्षक डॉ सुरेंद्र ने नौकरी से निकाल दिया. यह वाकया बुधवार की रात करीब आठ बजे की है. जानकारी के अनुसार केंद्र में इलाजरत एक मरीज तंबाकू खा रहा था. संबंधित स्टाफ ने उसे रोका. मामले को लेकर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गयी. इसी क्रम में वार्ड ब्वाय ने मरीज के साथ मारपीट कर दी. मामले की गंभीरता के मद्देनजर उपाधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार ने उसे गुरुवार को अपने कार्यालय में तलब किया. पूछताछ के बाद कर्मी को नौकरी से हटा दिया गया. मालूम हो कि नशा मुक्ति केंद्र में किसी प्रकार का नशीला पदार्थ सेवन करना मना है. विभाग में मौजूद अन्य मरीजों का कहना है कि विभाग में नशीला पदार्थ कैसे आ गया. इसकी जांच होनी चाहिए. बताया कि इसमें कर्मियों की लापरवाही है. उपाधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र में मरीज के साथ मारपीट करने के मामले में कर्मी को नौकरी से हटा दिया गया है. केंद्र में किसी प्रकार का नशीला पदार्थ सेवन करना गलत है. मामले की जांच करायी जायेगी. नशा का सामान भीतर कैसे आया इसकी जांच कर दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है