Loading election data...

Darbhanga News: लक्ष्य हासिल करने को जिले के 35 हेल्थ और वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण की व्यवस्था

Darbhanga News:जिले में नियमित टीकाकरण का आच्छादन करीब 87 प्रतिशत है. इसे बढ़ाकर 95 प्रतिशत करने का विभागीय लक्ष्य रखा गया है. इसे पूरा करने के लिए अब जिले के 35 हेल्थ और वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 10:51 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिले में नियमित टीकाकरण का आच्छादन करीब 87 प्रतिशत है. इसे बढ़ाकर 95 प्रतिशत करने का विभागीय लक्ष्य रखा गया है. इसे पूरा करने के लिए अब जिले के 35 हेल्थ और वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है. इसकी शुरुआत रविवार से की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पटना से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की. स्थानीय स्तर पर सीएस डॉ अरुण कुमार, डीआइओ डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्र सोभन एचएससी पर मौजूद थे. विदित हो कि टीकाकरण से वंचित शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों और प्रसूताओं को टीकाकरण कराने के लिए अब जिले के 35 हेल्थ और वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कॉर्नर की स्थापना की गई है. इस टीकाकरण कॉर्नर पर अब सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार को टीकाकरण किया जायेगा. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहल की गई है.

कार्यपालक निदेशक ने जारी किया था निर्देश

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने जिला पदाधिकारी और सिविल सर्जन को निर्देश जारी किया गया है. इसमे कहा गया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरणके साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने तथा पूर्ण टीकाकरण के 95 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी प्रखंडों के दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कॉर्नर को स्थापित करें. टीकाकरण स्थल पर कमरा, पर्याप्त रोशनी, बिजली की पूर्ण व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है. टीकाकरण कॉर्नर के गेट पर तीन प्रकार का फ्लैक्स कैलेंडर, चाइल्ड फ्रेंडली प्लास्टिक के पर्दे उचित स्थान पर सेल्फी स्टैंड लगाने का आदेश दिया गया है. प्रत्येक लाभार्थी व उनके परिजन के मोबाइल पर एएनएम, आशा या उत्प्रेरक द्वारा तस्वीर लेकर उनके व्हाट्सप ग्रुप पर साझा करने का आदेश दिया गया है.

टीकाकरण की जिम्मेदारी डीआइओ को

विभाग के निर्देश से टीकाकर्मी में किसी एक द्वारा टीकाकरण कार्य करने के लिए चिह्नित किया जायेगा, जिसमें विशेष परिस्थिति में ही सीएचओ द्वारा टीकाकरण का कार्य लिया जायेगा. नियमित टीकाकरण संबंधित कार्य कराने की पूर्ण जवाबदेही जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं प्रखंड स्थल पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version