Darbhanga News: भारतीय मानस पटल पर अजातशत्रु के रूप में सदैव जीवंत रहेंगे वाजपेयी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सांसद गोपालजी ठाकुर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Darbhanga News: दरभंगा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सांसद गोपालजी ठाकुर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. कहा कि आजादी के बाद भारतीय राजनीति में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इकलौते ऐसे राजनेता हुए जिन्होंने अपने योगदानों की बदौलत देश ही नही वरन विश्व स्तर पर भारत के सम्मान को स्थापित किया. आर्थिक, सामरिक तथा सुधार कार्यों के आवरण में उन्होंने देश को एक अलग दिशा दी. राष्ट्र सदैव उनका कृतज्ञ रहेगा. सांसद सह लोकसभा में भाजपा के सचेतक ठाकुर ने जिला भाजपा कार्यालय में वाजपेयी की सौवीं जयंती पर आयोजित शताब्दी समारोह में उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी की अध्यक्षता में सुजित मल्लिक, कृष्ण भगवान झा, संजीव साह, कन्हैया पासवान, उदयशंकर चौधरी, सपना भारती, भरत सहनी, मनीष खट्टीक, अवधेश झा, मणिकांत झा आदि शामिल थे.
अटलजी के कार्यों को हमेशा स्मरण रखेंगे मिथिलावासी: सरावगी
लहेरियासराय चट्टी चौक पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर बुधवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्योति कृष्ण झा के नेतृत्व में सुशासन दिवस के रूप में मनायी गयी. कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम में नगर विधायक संजय सरावगी ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए कहा कि अटलजी ने निःस्वार्थ भाव से देश व समाज की सेवा की. भाजपा की स्थापना के माध्यम से देश में राष्ट्रवादी राजनीति को नयी दिशा दी. मिथिलावासी सदैव स्मरण रखेंगे. जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी ने कहा कि मैथिली को संविधान के अष्टम अनुसूची में लेकर समस्त मिथिलावासियों को गौरवान्वित किया. संचालन आइटी सोशल मीडिया विभाग के पूर्व क्षेत्रीय प्रभारी मुकुंद चौधरी ने किया. कार्यक्रम में जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष सुजीत मल्लिक, संजीव साह, महामंत्री अंकुर गुप्ता, प्रमोद चौधरी, अशेश्वर पासवान, संजीव गुप्ता, किशोर कुमार, राहुल पासवान, मदन झा, मीना प्रसाद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है