जाले. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 15 समधिनिया निवासी 33 वर्षीय मनोज साह की मौत सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे वज्रपात से हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मनोज तीन दोस्तों के साथ घूमने निकला था. इसी बीच अचानक तेज बारिश की वजह से चारों दोस्त महतो पोखर के किनारे बांस व खर-पतवार के बनी झोपड़ी में चला गया. इसी बीच बगल में वज्रपात हो जाने से घटनास्थल पर ही मनोज की मौत हो गयी. वहीं अन्य तीन बुरी तरह घायल हो गए. ग्रामीणों के सहयोग से सभी को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां तैनात चिकित्सक डॉ एनसी विश्वास ने मनोज साह को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल जीवछ महतो, आशनारायण व रामस महतो को उपचार कर छुट्टी घर भेज दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इधर मनोज की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है