वर्तमान समय में इ- बुक की बहुत आवश्यकता

इ-बुक प्रशिक्षण कार्यशाला पीजी वनस्पति विज्ञान विभाग के सभागार में मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार बच्चन की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 11:08 PM

दरभंगा. लनामिवि के केंद्रीय पुस्तकालय की ओर से गुरुवार को ई-बुक प्रशिक्षण कार्यशाला पीजी वनस्पति विज्ञान विभाग के सभागार में मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार बच्चन की अध्यक्षता में हुई. इसमें केन्द्रीय पुस्तकालय प्रभारी प्रो. दमन कुमार झा ने इ-बुक से सबंधित कई बातों को रखा. अध्यक्षता करते हुए मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. बच्चन ने कहा कि वर्तमान समय में इ- बुक की बहुत आवश्यकता है. इसके बिना अब कोई भी शोधकार्य सम्भव प्रतीत नहीं होता. कहा कि केंद्रीय पुस्तकालय की ओर से आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला मिल का पत्थर साबित होगा. तकनीकी विशेषज्ञ राजीव कमल ने कहा कि वर्तमान समय में इ-बुक के उपयोग को जाने बिना हम एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकते हैं. उन्होंने इ-बुक को लाॅगिन करने, पढ़ने के लिए डिस्प्ले करना, डाउनलोड करना, पेज आगे बढ़ाना, खोजना आदि सिखलाया. कार्यशाला में शामिल संकायाध्यक्षों में विज्ञान के प्रो. प्रेम मोहन मिश्र, सामाजिक विज्ञान के प्रो. प्रेम चंद्र मिश्र, विभागाध्यक्षों में वाणिज्य के प्रो. डीपी गुप्ता, जंतुविज्ञान के प्रो. अजय नाथ झा, अंग्रेजी के प्रो. मंजू राय, वनस्पति विज्ञान के प्रो. सविता वर्मा, भौतिकी के प्रो. एन आलम, गणित के डॉ अयाज अहमद, समाजशास्त्र के प्रो. शाहीद हसन के अलावा डॉ अमिताभ कुमार, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ मुकुल बिहारी वर्मा, डॉ दीपक कुमार, डॉ अमृत कुमार झा, पुस्तकालय कर्मी अविनाश कुमार सहनी, रूप कांत झा, अरुण कुमार राम, सुनील, राहुल, राजू, बैद्यनाथ, अपर्णा, निशा, ज्ञान प्रकाश आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version