Mithila University: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति का फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर शिक्षकों से साइबर अपराधी पैसा उगाही का प्रयास कर रहा है. मोबाइल नंबर 9302005710 के फर्जी व्हाट्सएप के डीपी में कुलपति का फोटो लगाकर संदेश एवं काल के जरिये उनके नाम का उपयोग कर शिक्षकों से पैसे की मांग की जा रही है. विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों को साइबर अपराधियों ने कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के नाम का उपयोग कर रुपये ट्रांसफर करने का अनुरोध किया है.
विश्वविद्यालय के पीजी वाणिज्य विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. हरे कृष्ण सिंह और प्रो. बीबीएल दास को साइबर अपराधी ने संदेश भेज कर तीस हजार रुपये की मांग डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करने की बात कही है. दोनों शिक्षकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को इसकी सूचना दी. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय थाना में आइटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विश्वविद्यालय ने लोगों को ऐसे भ्रामक और धोखाधड़ी पूर्ण संदेशों से बचने काे कहा है.
किसी भी प्रकार के डेबिट और क्रेडिट ट्रांज़ैक्शन करने से बचने तथा ऐसे किसी भी संदेश अथवा कॉल आने पर तुरंत इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को देने को कहा गया है. बता देंं कि पहले भी तत्कालीन कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा, प्रो. एसके सिंह और प्रो. एसपी सिंह के कार्यकाल में इस तरह की घटना हो चुकी है. उस समय भी तत्कालीन कुलपतियों के नाम से व्हाट्सएप मैसेज भेजकर शिक्षाकर्मियों से पैसे की मांग की गयी थी. विश्वविद्यालय ने तब भी प्राथमिकी दर्ज करायी थी.