होरलपट्टी-अकराहा गर चलाया वाहन चेकिंग अभियान
लोकसभा चुनाव के मद्देजर अशोक पेपर मिल पुलिस मंगलवार को होरलपट्टी-अकराहा मुख्य सड़क के देवीपुर चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
हायाघाट. लोकसभा चुनाव के मद्देजर अशोक पेपर मिल पुलिस मंगलवार को होरलपट्टी-अकराहा मुख्य सड़क के देवीपुर चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलायी. वाहनों के कागजात के साथ ही आपत्तिजनक सामान, शराब पर विशेष फोकस रहा. इससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. चालक मुख्य सड़क छोड़ ग्रामीण रास्ते से आते-जाते दिखे. कागजातों की कमी वाले वाहन चालकों से जुर्माने की वसूली की गयी. एपीएम थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सघन वाहन चेकिंग के लिए चेक पोस्ट बनाया गया है. दारोगा कंचन कुमारी ने बताया कि प्रतिदिन वाहन की तलाशी ली जा रही है. चेक पोस्ट पर नियमानुसार छोटे-बड़े वाहनों की सघन तलाशी हाे रही है. लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से हायाघाट थाना क्षेत्र के 216, अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के 400, पतोर थाना क्षेत्र के 275 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. जानकारी देते हुए हायाघाट थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, एपीएम थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा व पतोर थानाध्यक्ष शिवनारायण कुमार ने बताया कि लोगों को चिन्हित करते हुए रिपोर्ट अनुमंडल कार्यालय को भेज दी गयी है. आगे भी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है