Darbhanga News: द्वितीय सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 188 अभ्यर्थियों का किया गया सत्यापन

Darbhanga News:195 अभ्यर्थियों को थंब इंप्रेशन एवं बायोमेट्रिक मिलान के लिए बुलाया गया था. इसमें 188 अभ्यर्थियों का सत्यापन ओके हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 10:02 PM

Darbhanga News: दरभंगा. द्वितीय सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों की चौथे दिन शनिवार को काउंसेलिंग हुई. 195 अभ्यर्थियों को थंब इंप्रेशन एवं बायोमेट्रिक मिलान के लिए बुलाया गया था. इसमें 188 अभ्यर्थियों का सत्यापन ओके हुआ, जबकि 07 अभ्यर्थियों का मिसमैच कर गया. थंब इंप्रेशन एवं बायोमेट्रिक मिलान के लिए घनश्यामपुर, किरतपुर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं कुशेश्वरस्थान क्षेत्र के अभ्यर्थी शामिल हुए थे. घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र से 56 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. 53 अभ्यर्थियों का थंब ओके एवं 03 अभ्यर्थियों का थंब मिसमैच कर गया. किरतपुर प्रखंड क्षेत्र से 41 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. 40 का ओके एवं 01 अभ्यर्थी का थंब मिसमैच कर गया. कुशेश्वरस्थान प्रखंड क्षेत्र से 55 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. सभी अभ्यर्थियों का शत प्रतिशत सत्यापन हुआ. जबकि कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड क्षेत्र से 43 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. 40 अभ्यर्थियों का थंब मैच एवं 03 अभ्यर्थियों का मिसमैच कर गया. काउंसेलिंग के अंतिम दिन सोमवार को सिंहवाड़ा, मनीगाछी एवं तारडीह प्रखंड क्षेत्र से सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षक को थंब इंप्रेशन एवं अन्य बायोमेट्रिक मिलान के लिए बुलाया गया है.

काउंसेलिंग का मिला एक और मौका

दरभंगा. द्वितीय सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण ऐसे शिक्षक अभ्यर्थी, जो किसी कारण बस काउंसेलिंग में शामिल नहीं हो सके अथवा विद्यालय प्रधान के साथ उपस्थित नहीं हो सके, उनको विभाग ने एक और मौका दिया है. स्थापना डीपीओ स्तर से जारी पत्र के अनुसार करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में 08 दिसंबर की दोपहर दो बजे वे निर्धारित अभिलेख लेकर स्कूल प्रधान के साथ उपस्थित हो सकते हैं. इस तिथि के बाद अभ्यर्थियों को दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version