15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: द्वितीय सक्षमता उत्तीर्ण 1965 शिक्षक अभ्यर्थियों के अभिलेख का सत्यापन शिक्षा भवन में आज से

Darbhanga News:1965 शिक्षक अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के लिए काउंसेलिंग चरणबद्ध रूप से 30 दिसंबर से अगामी तीन जनवरी तक होगी.

Darbhanga News: दरभंगा. जिले में द्वितीय सक्षमता उत्तीर्ण 1965 शिक्षक अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के लिए काउंसेलिंग चरणबद्ध रूप से 30 दिसंबर से अगामी तीन जनवरी तक होगी. सभी काउंसेलिंग पांच स्लॉट में करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में होगी. इसकी तैयारी को लेकर रविवार को भी कार्यालय खुले रहे. काउंसेलिंग के दौरान अभिलेख सत्यापन का कार्य वरीय डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में गठित दल में शामिल स्थापना डीपीओ संदीप रंजन एवं आरडीडीइ कार्यालय की पीओ कृतिका वर्मा की देखरेख में होगा. काउंसेलिंग के लिए पांच काउंटर बनाये गये हैं. प्रथम काउंटर पर अभिलेख सत्यापन के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर कुणाल कुमार के अलावा प्रमाण पत्र मिलान के लिए लिपिक सुदीश प्रसाद, बीपीएम राशिद दबीर, लेखा सहायक अंजनी कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है. काउंटर नंबर दो पर इसी कार्य के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर कृष्ण मुरारी मिश्रा, शिवलोचन झा, जफर आलम, जगदीप कुमार, काउंटर नंबर तीन पर डाटा एंट्री ऑपरेटर इंद्रजीत कुमार के अलावा गंगाराम साह, रोशन कुमार ,चंद्रकांत चंदन, काउंटर नंबर चार पर डाटा एंट्री ऑपरेटर छोटू कुमार साहू के अलावा रणधीर कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार गौरव कुमार तथा काउंटर नंबर पांच पर अभिलेख सत्यापन एवं प्रमाण पत्र मिलान के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर नीतीश कुमार के अलावा एजाज वारिस, आलोक कुमार एवं शिव आनंद की प्रतिनियुक्ति की गई है.

बायोमेट्रिक सत्यापन स्टॉल

बायोमेट्रिक सत्यापन स्टॉल पर प्रधान लिपिक आनंद कुमार मिश्र, राकेश कुमार दुबे, लिपिक रोहित कश्यप एवं बबलू कुमार काे प्रतिनियुक्ति किया गया है.

अभ्यर्थियों की उपस्थिति स्टॉल

इस स्टॉल पर एसआरपी विष्णु कुमार मिश्र, डीआरपी संतोष कुमार, बीआरपी विमल कुमार झा, गोपालजी चौधरी, इमरान काजमी एवं डाटा ऑपरेटर राघव कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है.

हेल्प डेस्क पर प्रतिनियुक्त कर्मी

अभ्यर्थियों की काउंसलिंग में सहायता के लिए हेल्प डेस्क पर प्रधान लिपिक परवेज अहमद, बीआरपी राहुल आनंद, प्रोगामर कृष्ण चंद्र चौधरी, डाटा एंट्री ऑपरेटर राघव आनंद, तकनीकी पर्यवेक्षक आनंद कुमार, कार्यपालक सहायक निशांत कुमार, लेखा सहायक लखींद्र कुमार पासवान की प्रतिनियुक्ति की गई है.

चरणबद्ध रूप से होगी काउंसेलिंग

उच्च माध्यमिक माध्यमिक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष की काउंसेलिंग 30 दिसंबर को होगी. मूल कोटि के उर्दू, बांग्ला व शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 31 दिसंबर, जबकि स्नातक कोटि के सभी विषयों के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दो जनवरी को की जायेगी. वहीं मूल कोटि के सामान्य शिक्षक अभ्यार्थियों की काउंसलिंग तीन जनवरी को होगी.

पांच स्लॉट में होगी काउंसेलिंग

अभिलेख सत्यापन के लिए वर्गवार, विषयवार, स्लॉटवार तिथि एवं समय का निर्धारण शिक्षा विभाग के स्तर से जारी किया गया है. इसकी सूचना संबंधित अभ्यर्थियों को एसएमएस एवं इ-शिक्षा कोष मोबाइल एप पर साझा की जाएगी. अभिलेख सत्यापन का कार्य पांच चरणों में सुबह नौ से संध्या पांच बजे तक होगी. अभिलेख सत्यापन के लिए प्रथम स्लॉट सुबह नौ बजे से 10.30 बजे तक, दूसरा स्लॉट सुबह 10.30 बजे से मध्यांतर 12 तक, तीसरा स्लॉट दोपहर 12 से 1.30 बजे, चौथा स्लॉट दोपहर दो बजे से 3.30 बजे तक तथा पांचवा एवं अंतिम स्लॉट अपराह्न 3.30 बजे से संध्या पांच बजे तक निर्धारित है. अभिलेख सत्यापन के लिए अभ्यर्थी इस तिथि के लिए ऑफिशियल ड्यूटी पर माने जाएंगे. निर्धारित टाइम स्लॉट में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए अभिलेख सत्यापन समाप्ति की निर्धारित तिथि के पश्चात भी अलग से तिथि एवं सयम स्लॉट निर्धारित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें