Darbhanga News: दरभंगा. जिले में द्वितीय सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यार्थियों का करमगंज स्थित शिक्षा भवन में बायोमेट्रिक उपस्थिति उपरांत थंब इंप्रेशन सत्यापन कार्य बुधवार से प्रारंभ हुआ. दो पाली में आयोजित सत्यापन कार्य के लिए अलीनगर, जाले, बेनीपुर एवं बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र के कुल 325 शिक्षक अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इनमें से 303 शिक्षक अभ्यर्थी का थंब इंप्रेशन सत्यापित किया गया. 22 अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन मिसमैच कर गया. सत्यापन कार्य से एक भी अभ्यर्थी अनुपस्थित नहीं पाये गये.
आज बिरौल, सदर, नगर एवं हायाघाट प्रखंड के शिक्षक अभ्यर्थियों का सत्यापन
गुरुवार को बिरौल एवं सदर प्रखंड क्षेत्र के शिक्षक अभ्यर्थियों का सत्यापन प्रथम पाली में सुबह 9.30 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा. जबकि नगर एवं हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के शिक्षक अभ्यर्थियों का सत्यापन कार्य दोपहर 1.30 बजे से शाम पांच बजे तक होगा.विलंब से शुरू हुआ सत्यापन कार्य
जानकारी के अनुसार साइबर डाउन रहने की वजह से सत्यापन कार्य कुछ विलंब से प्रारंभ हुआ. बावजूद निर्धारित अवधि में सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया गया. शिक्षा भवन परिसर में जगह कम होने से शिक्षक अभ्यार्थियों को बैठने में परेशानी देखी गयी. अधिकांश शिक्षक अभ्यर्थी घंटों खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करती दिखी. शौचालय एवं पेयजल की समस्या से सभी जूझते दिखे. परिसर के अगल-बगल चाय, नाश्ता आदि की दुकान नहीं होने से अभ्यर्थी के साथ आए अधिकांश लोग परेशान थे.प्रखंड –उपस्थिति -थंब सत्यापित- थंब मिसमैच
अलीनगर — 58 — 52 — 06जाले — 76 — 70 — 06बेनीपुर — 76 — 73 — 03बहेड़ी — 115 — 108 — 07सत्यापन का कार्य सुचारू एवं शांतिपूर्वक किया जा रहा है. सत्यापन के दौरान पूरी सावधानी बरती जा रही है.कृतिका वर्मा, पीओ सह प्रतिनियुक्त पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है