एक दशक से बनकर तैयार है अपना भवन, बावजूद विभाग ने किराये पर ले रखा मकान

आंगनबाड़ी भवन विभागीय पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि के उदासीन रवैया के कारण उद्घाटन का इंतजार कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 10:34 PM

केवटी. पैगंबरपुर पंचायत के वार्ड सात व आठ में एक दशक पूर्व निर्मित आंगनबाड़ी भवन विभागीय पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि के उदासीन रवैया के कारण उद्घाटन का इंतजार कर रहा है. सरकार के निर्देश के आलोक में विभाग आंगनबाड़ी भवन में केंद्र संचालन का प्रयास कर रहा है, बावजूद सरकारी राशि खर्च होने पर भी इस भवन के बदले निजी भवन में केंद्र संचालन कर मकान मालिक को किराया देना पड़ रहा है. विदित हो कि पंचायत के वार्ड सात दड़िमा हरिजन कालोनी तथा वार्ड आठ कोयला पोखर के भिंडा पर एक दशक पूर्व तत्कालीन मुखिया प्रदीप कुमार साहु के कार्यकाल में करीब पांच-पांच लाख रुपये की लागत से दो आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराया गया था, लेकिन आजतक इस भवन में केंद्र संचालन नहीं हो सका. वार्ड सात स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 78 सेविका अनीता दास के दरवाजे संचालित हो रहा है. वहीं वार्ड आठ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 81 सामुदायिक भवन पैगम्बरपुर कुटी पर सेविका विम्मी देवी द्वारा संचालित किया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र में 333 आंगनबाड़ी केंद्र आवंटित हैं. इसमें 329 केंद्र का संचालन किया जा रहा है. वहीं चार केंद्र पर सेविका-सहायिका की नियुक्ति नहीं होने से फिलहाल ठप है. इसमें से महज 40 आंगनबाड़ी केंद्र अपने भवन में संचालित हो रहा है. वहीं करीब दो दर्जन केंद्र सामुदायिक भवन में तथा करीब 250 केंद्र किराये के मकान में संचालित हो रहा है, जिसमें विभाग को प्रति केंद्र एक हजार रुपये मासिक किराया देना पड़ रहा है. हालांकि सेविका अपने ही पुत्र, पति, देवर, जेठ समेत अन्य परिजनों के मकान को किराये पर लेकर केंद्र संचालित कर रही हैं. तत्कालीन मुखिया प्रदीप कुमार साहु ने बताया कि उनके कार्यकाल में दो आंगनबाड़ी भवन करीब दस लाख रुपये की लागत से तैयार कर विभाग को सौंपे गये थे, परंतु इस भवन का उपयोग विभाग अभी तक नहीं कर सका है. बताया जाता है कि कोयला पोखर के भिंडा पर बने भवन पर जाने का रास्ता महज मेड़ संकीर्ण है. इसे लेकर केंद्र संचालन नहीं किया जा रहा है. जनप्रतिनिधि व विभाग के पदाधिकारी भवन निर्माण कार्य शुरू होने से पहले रास्ते का ध्यान नहीं दिया था. निर्मित होने के बाद रास्ता नहीं होने के कारण विभाग भवन का उपयोग नहीं कर रहा है. केंद्र संख्या 81 की सेविका विम्मी कुमारी ने कहा कि कोयला पोखर के भिंडा पर निर्मित आंगनबाड़ी भवन पर जाने के रास्ता उपलब्ध नहीं है. वहीं गांव से हटकर भवन बनाया गया है. विभाग से कोई निर्देश नहीं मिला है. वहीं केंद्र संख्या 78 की सेविका अनीता दास ने बताया कि केंद्र किराये के मकान में संचालित किया जा रहा है. निर्मित भवन में संचालित किये जाने का विभागीय निर्देश नहीं मिला है. सीडीपीओ प्रीति कुमारी ने बताया कि पैगंबरपुर पंचायत में दो आंगनबाड़ी भवन निर्मित है, जो उनके संज्ञान में नहीं है. पर्यवेक्षिका से जांच कराने के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version