अलग-अलग समय पर प्रखंडों में हो रहा हेडमास्टरों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

उमस भरी गर्मी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग की चेतावनी है कि आवश्यकता पड़ने पर ही लोग दोपहर में बाहर निकलें

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:43 PM

दरभंगा. उमस भरी गर्मी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग की चेतावनी है कि आवश्यकता पड़ने पर ही लोग दोपहर में बाहर निकलें. वहीं वर्तमान में विद्यालय का समय ऐसा है कि भरी दोपहरी में शिक्षकों एवं छात्रों को घर लौटने की मजबूरी है. जिले के 2000 से अधिक एचएम को स्कूल आवर के बाद 5 से 10 किलोमीटर की दूरी तय कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए वीसी नोड वाले विद्यालय पर जाना पड़ता है. भीषण गर्मी में विद्यालय प्रधान काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि विद्यालय आवर में ही कई जिलों में हेड मास्टरों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हो रहा है. मुजफ्फरपुर, सिवान आदि ऐसे जिले हैं, जहां दाेपहर 12.30 से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का समय निर्धारित है. मिथिलांचल शिक्षक कल्याण संघ के जिला सचिव कमलेश यादव ने डीइओ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के समय में परिवर्तन की मांग की है. जिले में ही किसी प्रखंड में एक बजे तो किसी प्रखंड में 1.30 बजे एवं अधिकांश प्रखंडों में दोपहर दो बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हो रहा है. कई विद्यालय प्रधानों ने बताया कि इस संबंध में शिक्षा निदेशालय स्तर से समय निर्धारित नहीं है. यह निर्णय जिला अथवा प्रखंड स्तर से लिया जा रहा है. शिक्षण कार्य 12 बजे तक निर्धारित है. गर्मी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग की चेतावनी है कि आवश्यकता पड़ने पर ही लोग दोपहर में बाहर निकलें. वहीं वर्तमान में विद्यालय का समय ऐसा है कि भरी दोपहरी में शिक्षकों एवं छात्रों को घर लौटने की मजबूरी है. जिले के 2000 से अधिक एचएम को स्कूल आवर के बाद 5 से 10 किलोमीटर की दूरी तय कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए वीसी नोड वाले विद्यालय पर जाना पड़ता है. भीषण गर्मी में विद्यालय प्रधान काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि विद्यालय आवर में ही कई जिलों में हेड मास्टरों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हो रहा है. मुजफ्फरपुर, सिवान आदि ऐसे जिले हैं, जहां दाेपहर 12.30 से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का समय निर्धारित है. मिथिलांचल शिक्षक कल्याण संघ के जिला सचिव कमलेश यादव ने डीइओ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के समय में परिवर्तन की मांग की है. जिले में ही किसी प्रखंड में एक बजे तो किसी प्रखंड में 1.30 बजे एवं अधिकांश प्रखंडों में दोपहर दो बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हो रहा है. कई विद्यालय प्रधानों ने बताया कि इस संबंध में शिक्षा निदेशालय स्तर से समय निर्धारित नहीं है. यह निर्णय जिला अथवा प्रखंड स्तर से लिया जा रहा है. शिक्षण कार्य 12 बजे तक निर्धारित है. इसके आधे घंटे के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किए जाने की मांग की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version