विज्ञान व गणित के प्रश्नों ने उलझाया, समसामयिक प्रश्न लगे आसान

सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को एक पाली में दाेपहर 12 बजे से दोपहर दो के बीच शहर के 16 केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 10:42 PM

दरभंगा. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा तीसरे चरण के लिए आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को एक पाली में दाेपहर 12 बजे से दोपहर दो के बीच शहर के 16 केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गयी. आवंटित 10118 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 7589 उपस्थित रहे, जबकि 2529 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिला मुख्य सहायक परीक्षा नियंत्रक सह एडीएम राजस्व नीरज कुमार दास स्वयं केंद्रों पर संचालित परीक्षा की मॉनिटरिंग करते रहे. केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी देते दिखे. इसके अलावा प्रतिनियुक्त उड़नदस्ता, जोनल दंडाधिकारी की टीम लगातार विभिन्न परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करती दिखी. वैसे सभी परीक्षा केंद्रों पर चार स्तरीय दंडाधिकारी के साथ काफी संख्या में सशस्त्र स्त्री -पुरुष पुलिस बलें की प्रतिनियुक्ति की गई थी. केंद्र में प्रवेश निर्धारित अवधि के डेढ़ घंटा पहले बंद कर दिया गया. अभ्यर्थियों को आवंटित केंद्र में सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक ही प्रवेश दिया गया. अभ्यर्थियों को सिर्फ इ प्रवेश पत्र और फोटो युक्त पहचान के साथ ही प्रवेश दिया जा रहा था. पेन या पेंसिल केंद्र परिसर में ले जाने की अनुमति नहीं थी. एचबी सोगरा हसन मेमोरियल गर्ल्स हाइ स्कूल परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थी सुमित चौहान, रिंकू पासवान, अशोक यादव, असलम अंसारी आदि ने बताया कि विज्ञान एवं गणित के कुछ प्रश्नों ने उलझाया, लेकिन अन्य समसामयिक विषय से प्रश्न को हल करना आसान लगा. जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले मनोज कुमार, विवेक कुमार, गौरव राज, गौतम कुमार आदि ने कहा कि 100 अंकों के प्रश्न पूछे गए थे. सभी प्रश्नों का उत्तर ऑब्जेक्टिव था. सभी प्रश्नों के उत्तर के लिए पांच-पांच ऑप्शन दिए गए थे. सभी प्रश्नों के सही जवाब के लिए एक-एक अंक दिए जायेंगे. राज उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले आलोक जायसवाल, परवेज मुशर्रफ, रहमत आलम आदि ने कहा कि अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक आदि से एक-एक प्रश्न पूछे गए थे. सभी प्रश्न मैट्रिक स्तर के थे. परीक्षा केंद्र पर कलम और पेंसिल तक ले जाने पर रोक लगा दी गई थी. प्रत्येक केंद्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही थी. इसके अतिरिक्ति हर संभावित पहलू से जांच की जा रही थी. परीक्षा केंद्र पर 100 गज में जैमर लगा हुआ था, ताकि मोबाइल या ब्लूटूथ से किसी भी तरह की धांधली नहीं की जा सके. जिला मुख्य सहायक परीक्षा नियंत्रक नीरज कुमार दास ने बताया कि तीसरे चरण की आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त, भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्न हुई है. कहीं से कोई अप्रिय खबर नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version