मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने पर रहेगा प्रतिबंध
डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन के संदर्भ में गठित जिला स्थायी समिति की बैठक हुई.
दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन के संदर्भ में गठित जिला स्थायी समिति की बैठक हुई. डीएम ने कहा कि मतगणना की 04 जून की सुबह आठ बजे से कृषि उत्पादन बाजार समिति में होगी. सभी विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष में 14-14 टेबुल लगाये गये हैं. कहा कि राजनीतिक पार्टी या उम्मीदवार द्वारा विजय जुलूस नहीं निकाला जायेगा. आदेश का उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. डीएम ने कहा कि मतगणना के पश्चात प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच-पांच मतदान केंद्र के (लाटरी के माध्यम) वीवीपीपैट पर्ची की गणना की जायेगी. चयनित मतदान केन्द्रों के वीवीपीपैट पर्चियों की गणना, ईवीएम की गणना वाले मतगणना कक्ष में ही एक टेबल पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया जायेगा. अभ्यर्थी हर टेबल के लिए एक-एक गणन अभिकर्ता नियुक्त कर सकते हैं. मतगणना तिथि को अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणन अभिकर्ता द्वारा मतगणना परिसर, मतगणना कक्ष में मोबाइल, स्मार्ट वॉच, केलकुलेटर, किसी प्रकार का अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पान, गुटखा एवं ध्रूमपान प्रतिबंधित रहेगा. मतगणना की तिथि को मतगणना केंद्र पर प्रवेश के लिये अभिकर्ताओं को नामांकन कोषांग द्वारा निर्गत फोटो पहचान पत्र का उपयोग करना होगा. बिना पहचान पत्र के केंद्र परिसर में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. सभी अभिकर्ता को सुबह सात बजे तक मतगणना केंद्र पर प्रवेश करना होगा. मतगणना अभिकर्ता अपने आवंटित विधानसभा एवं टेबल पर ही रहेंगे. यत्र-तत्र नहीं घूमेंगे. मतगणना की गोपनीयता को बनाए रखेंगे. बैठक में राकेश रंजन गोपनीय प्रभारी, उप निदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता बेनीपुर एवं स्थायी समिति के राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है