हाइस्कूलों के समग्र विकास के लिए किया जायेगा डाटा संग्रह

जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के समग्र विकास के लिए कवायद शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 10:14 PM

दरभंगा. जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के समग्र विकास के लिए कवायद शुरू कर दी गयी है. इन विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों एवं आवश्यकताओं पर सर्वे होगा. समग्र विकास के लिए डाटा का संग्रह किया जाएगा. इसके लिए डीइओ समर बहादुर सिंह ने कई प्रपत्र जारी किए हैं. इस प्रपत्र के साथ विद्यालय प्रधानों को प्रखंडवार रोस्टर के अनुसार उपस्थित होने का निर्देश दिया है. उन्होंने आंकड़ों को भरने में किसी तरह की कठिनाई के निराकरण के लिए बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में सभी अभिलेख के साथ समय सारणी के अनुसार उपस्थित होने को कहा है. आंकड़ों का सर्वे प्रपत्र पर होगा काम, विद्यालय विकास की बनेगी योजना सर्वे प्रपत्र में वर्गवार छात्र-छात्राओं की संख्या, विषयवार माध्यमिक शिक्षकों की संख्या, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के लिए निर्धारित वर्ग कक्षा की संख्या की मांग की गई है. इसी प्रकार उच्च माध्यमिक छात्र-छात्राओं का संकायवार एवं विषयवार छात्र-छात्राओं की संख्या तथा शिक्षकों की संख्या उपलब्ध कराने को कहा गया है. सर्वे प्रपत्र में आवंटित वर्ग एवं नये वर्ग कक्षा की आवश्यकता कभी रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है. विद्यालय में वर्ग कक्ष की स्थिति में कुल वर्ग कक्ष की संख्या, संचालन योग्य वर्ग कक्षा की संख्या, मरम्मती योग्य वर्ग एवं जर्जर तथा ध्वस्त की जानकारी मानी गई है. इसी प्रकार शौचालय एवं पेयजल, बिजली उपकरण, उपस्कर, पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला की स्थिति की जानकारी सर्वे प्रपत्र में उपलब्ध कराने को उपलब्ध कराने को कहा गया है. वही आईसीटी लैब तथा खेल सामग्री से संबंधित जानकारी मांगी गई है. विद्यालय में भूमि एवं विद्यालय में भूमि एवं चहारदीवारी की स्थिति एवं आवश्यकता पर रिपोर्ट तलब किया गया है. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एवं अनुत्तीर्ण शिक्षकों की जानकारी, प्रबंध समिति के गठन तथा छात्र एवं विकास कोष की जानकारी मांगी गयी है. आज हायाघाट, किरतपुर घनश्यामपुर के एचएम के साथ बैठक दरभंगा. जिले के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में समग्र विद्यालय विकास की पूर्णता के लिए प्रखंडवार समय सारणी जारी की गयी है. पहले दिन कल 17 मई को हायाघाट, किरतपुर एवं घनश्यामपुर प्रखंड के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक बैठक में शामिल होंगे. 18 मई को केवटी एवं दरभंगा नगर, 20 को जाले एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी, 21 को बिरौल एवं गौड़ा बोराम, 22 को बहेड़ी एवं अलीनगर, 23 को दरभंगा सदर एवं कुशेश्वरस्थान, 24 को बहादुरपुर एवं हनुमाननगर, 25 को सिंहवाड़ा एवं तारडीह एवं 27 मई को मनीगाछी एवं बेनीपुर प्रखंड के विद्यालय प्रधान शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version