Darbhanga News: जिस पद पर रहूं, विकास के लिए रहता सतत प्रयत्नशील: संजय कुमार झा
Darbhanga News:राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री संजय कुमार झा ने बुधवार को फीता काटकर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत तालाब में नवनिर्मित घाट का उद्घाटन किया.
Darbhanga News: तारडीह. राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री संजय कुमार झा ने बुधवार को फीता काटकर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत तालाब में नवनिर्मित घाट का उद्घाटन किया. उन्होंने शेरपुर-नारायणपुर पंचायत के श्रीरामपुर, कैथवार पंचायत के मोहनपुर, बैका पंचायत के मदरिया व नदियामी पंचायत के नदियामी में नवनिर्मित तालाब घाट का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि घाट बनने से तालाबों की सुन्दरता के साथ उसकी उपयोगिता बढ़ जाती है. छठ जैसे पर्व मनाने में सहूलियत होती है. साथ ही अन्य दिन आमजन इसे दैनिक कार्यों में उपयोग करते हैं. उन्होंने तालाबों पर बने घाटों को भी देखा. स्थानीय लोगों से इसकी सुन्दरता बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों व कार्यकर्ताओं से मिले स्नेह, प्रेम तथा लगाव का परिणाम है कि पांच घाटों का उद्घाटन करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि किसी भी पद पर रहूं, गांव के विकास के लिए कृतसंकल्पित रहता हूं. उन्होंने बिहार के चंहुमुखी विकास के लिए सतत प्रयास जारी रखने की बात कही. इस दौरान जगह-जगह उनका अभिनंदन किया गया. नदियामी में इस अवसर पर ग्रामीण रमानाथ चौधरी व उपेन्द्र नारायण चौधरी ने पाग, चादर तथा माला से उन्हें सम्मानित किया. सुनील कुमार साफी ने पाग-चादर तथा माला व बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की फोटो भेंट की. वहीं श्रीरामपुर में रायबहादुर सिंह, कृष्ण कुमार सिंह आदि ने उनका अभिनंदन किया. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल, प्रख़ड जदयू अध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी, अरुण झा, दिनकर प्रसाद सिंह, बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के सदस्य मुकेश कुमार सुमन, संजय चौधरी, त्रिवेंद्रम सिंह, हजारी प्रसाद सिंह, सत्यनारायण सिंह, किराय चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है