Darbhanga News: दरभंगा. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि नीति निर्धारकों के सही होने से चारों तरफ विकास हो रहा है. कहा कि शुक्रवार से मेडिकल की पढ़ाई हिंदी भाषा में शुरू कर दी गयी है. कहा कि एक समय में बिहार को बीमारू बोला जाता था, अब यह राज्य विकास के राह पर चल पड़ रहा है. कहा कि दरभंगा बदल रहा है. बाढ़ से बचाव के लिए चार बैराज का निर्माण कराया जा रहा है. मेडिकल छात्र ऑपरेशन थियेटर में चल रहे सर्जरी का लाइव देख सकेंगे. इससे उन्हें सीखने में मदद मिलेगी. बताया कि एयरपोर्ट होने से आसपास के लोगों को सुविधा मिल रही है. बिहार ऐसा पहला राज्य हैं, जहां दो एम्स होगा. बिहार का सामर्थ्य जगजाहिर है. देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे कई मेडिकल छात्र बिहार के हैं. बताया कि डीएमसीएच के उन्नयन की योजना है.
दरभंगा को स्मार्ट सिटी बनाना है- सम्राट चौधरी
उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आज सुखद पल है. वर्षों से एम्स बनने का रास्ता अटका हुआ था, लेकिन 2020 में प्रधानमंत्री ने इसके नाम पर 1200 करोड़ एलॉट कर दिया. अब शोभन में एम्स बनने का रास्ता साफ हो गया है. कहा कि दरभंगा को स्मार्ट सिटी बनाना है. यहां मेट्रो चलाना है. बाढ़ से राहत दिलाने के लिये साढ़े 12 हजार करोड़ की लागत से चार बैराज का निर्माण कराया जायेगा. प्रधानमंत्री को इसकी चिंता है. इसके लिये नेपाल से समझौता करने को कहा गया है. बाढ़ से निदान के लिए सेंट्रल वाटर बोर्ड कमीशन को लगाया गया है. एक नदी से दूसरे को जोड़ने का कार्य किया जायेगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या की तरह सीतामढ़ी में मां जानकी को स्थापित किया जायेगा.
मेडिकल हब बनेगा दरभंगा- मंगल पांडेय
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि एम्स को लेकर भूमि सर्वेक्षण हो गया है. सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन कर दिया गया है. इसके लिये प्रधानमंत्री को धन्यवाद करता हूं. उन्होंने बिहार को दूसरा एम्स दिया है. मुख्यमंत्री ने जमीन उपलब्ध करायी. एम्स के लिये कुल 150 एकड़ जमीन हस्तगत करा दी गयी है. 37 एकड़ का अधिग्रहण जल्द कर लिया जायेगा. बताया कि 150 करोड़ की लागत से सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण कराया गया है. डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार हुआ है. न्यू सर्जरी बिल्डिंग बन चुका है. एमसीएच में इलाज चल रहा है. मंत्री ने कहा कि परिजनों के ठहरने के लिये विश्राम सदन का भी निर्माण कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है