Darbhanga News: सिंहवाड़ा. थाना क्षेत्र की भवानीपुर पंचायत के वार्ड सदस्य की हत्या की सुपारी विकास मित्र के पुत्र द्वारा बदमाश को देने का मामला सामने आया है. इसे लेकर वार्ड 13 के सदस्य गंगा किशोर चौपाल ने विकास मित्र प्रमिला देवी, उसके पुत्र रौशन राम के अलावा मोबाइल पर धमकी देने वाले के खिलाफ सिंहवाड़ा थाने में आवेदन दिया है. बताया है कि विकास मित्र की कार्यशैली से नाराज उसके सहोदय भाई बैद्यनाथ राम समेत ग्रामीणों ने उसके खिलाफ डीएम, बीडीओ सहित कई अधिकारियों को आवेदन देकर शिकायत की थी. इसी आक्रोश में विकास मित्र व उसका पुत्र उसे निशाना बना रहे हैं. 12 अक्तूबर की मध्य रात में उसके मोबाइल पर 9594410052 नंबर से काल करने वाले व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि रौशन से तुम झगड़ा करते हो. उसने तुम्हारी हत्या की सुपारी दी है. तुमको उठा लिया जाएगा. काॅल करने वाले व्यक्ति ने उसे सिंहवाड़ा आकर मिलने की बात भी कही. इसके बाद से वार्ड सदस्य समेत परिवार के लोग दहशत में है. धमकी देने वाले व्यक्ति का कॉल रिकॉर्डिंग उसके पास उपलब्ध है. इसकी क्लिप पेन ड्राइव में संरक्षित कर प्रशासन को उपलब्ध कराया गया है. दूसरी ओर विकास मित्र के खिलाफ अवैध वसूली व अनिमितता का आरोप लगाते हुए उपसरपंच ललित राम, पूर्व पंसस जिनिस लाल राम, मुकेश यादव, इंद्रवीर झा, सोगारथ चौपाल, गीता देवी, रिझन चौपाल, गीता देवी, संतोषी चौपाल, बिरजू चौपाल, सीतावरी देवी, बिंदेश्वर चौपाल, रवि चौपाल, मरनी देवी आदि ने पंचायत भवन कार्यालय पर आक्रोश प्रकट किया है. कहा है कि विकास मित्र के बदले विभागीय कार्य उनका पुत्र करता है. शौचालय निर्माण कार्य के लिए बिना नजराना लिए काम नहीं करती है. पंचायत की कार्यकारिणी बैठक में उपस्थित नहीं होना उनकी लापरवाही को दर्शाता है. उनके व्यवहार से आमजन को कठिनाई होती है. ग्रामीणों ने विकास मित्र की नियुक्ति प्रक्रिया व उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रमाण पत्रों की जांच करने की मांग की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आवेदन की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. वहीं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रामनाथ राम ने बताया कि विकास मित्र पर लगे आरोपों की जांच के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी ने बिरौल अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी व उन्हें मिलाकर दो सदस्यीय जांच कमेटी बनायी है. जल्द ही सभी बिंदुओं पर जांच कर प्रतिवेदन समर्पित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है