मिस्त्री की मौत होने पर भड़के ग्रामीण, सड़क जाम कर काटा बवाल

बिजली मिस्त्री की मौत होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बेला-दिल्ली मोड़ सड़क पर रानीपुर नवटोली पुल के पास जामकर घंटों बवाल काटा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 11:32 PM

सदर (दरभंगा). बिजली मिस्त्री की मौत होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बेला-दिल्ली मोड़ सड़क पर रानीपुर नवटोली पुल के पास जामकर घंटों बवाल काटा. प्रदर्शनकारी लाश को बीच सड़क पर रखकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर आगजनी भी की. वहीं, बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी की. इससे यातायात अवरुद्ध हो गया. बताया जा रहा है कि बुधवार को करीब 12 बजे मृतक की लाश पोस्टमार्टम के बाद पह़ुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. जाम की सूचना पर पुलिस पहुंची, पर लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे. बीडीओ विजय कुमार सौरभ को पहुंचना पड़ा. उन्होंने बिजली विभाग के पदाधिकारी से फोन पर बात की. इसके उपरांत बीडीओ के आश्वासन पर मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी एवं चार लाख रुपये मुआवजा मिलने की बात पर लोग शांत हुए. करीब चार घंटे तक सड़क जाम रहा. मंगलवार को दोपहर रानीपुर महरानी पोखर निवासी विनय कुमार मिश्र कंगवा गुमटी से रानीपुर जानेवाली पथ में बेला दुल्लाह सड़क के किनारे महाबीर मंदिर के पास बिजली पोल पर चढ़कर काम कर रहा था. इसी बीच मिस्त्री को करेंट लगने से वह नीचे जमीन पर गिर गया. इससे उसकी मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version