Darbhanga News: विश्वेश्वरैया भारत के महान इंजीनियरों में से एक
Darbhanga News:डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान में रविवार को इंजीनियर्स दिवस मनाया गया. भारत के महान इंजीनियर एवं भारत रत्न एम विश्वेश्वरैया का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया.
Darbhanga News: दरभंगा. डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान में रविवार को इंजीनियर्स दिवस मनाया गया. भारत के महान इंजीनियर एवं भारत रत्न एम विश्वेश्वरैया का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रेम मोहन मित्र ने कहा कि एम विश्वेश्वरैया भारत के महान इंजीनियरों में से एक थे, इन्होंने आधुनिक भारत की रचना की और भारत को नया रूप दिया. उनकी दृष्टि और इंजीनियर के क्षेत्र में समर्पण भारत के लिए असाधारण योगदान के लिए याद किया जाता. उन्होंने उनके कार्यकाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भागीदारी निभाई. कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने एवं इंजीनियरिंग के माध्यम से समाज को बेहतर बनाने के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है