फंदे पर झूलती मिली विवाहित की लाश मामले में यूडी केस अंकित

बिजुली गांव में बरामद फंदे से झूलती विवाहिता की लाश मामले में थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 10:34 PM
an image

सदर. बिजुली गांव में बरामद फंदे से झूलती विवाहिता की लाश मामले में थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक युवती ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला की मां ने भी किसी पर आरोप नहीं लगाया है. मालूम हो कि मनीगाछी थाना क्षेत्र के राजे निवासी रामजी चौपाल की 22 वर्षीया पुत्री रंगीला कुमारी प्रेम विवाह कर अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ भाग गयी थी. प्रेमी-प्रेमिका दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. विवाह के बाद से ही दोनों किराए के मकान में रह रहे थे. वर्तमान में वे बिजुली गांव में हरिभूषण यादव उर्फ मछेरन यादव के मकान में किराए पर रह रहे थे. रंगीला का पति चेन्नई में रहकर मजदूरी करता है. चेन्नई से ही रंगीला व पति के बीच फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद ने धीरे-धीरे मतभेद का रूप ले लिया. पुलिस के अनुसार इस रंजिश से परेशान होकर रंगीला ने आत्महत्या कर ली. युवती गर्भवती थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी उसके मां-बाप को दी गयी. इधर सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि महिला की मां के बयान पर थाना में यूडी का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि महिला खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version