Loading election data...

Darbhanga News: विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत, दहेज के लिए हत्या की प्राथमिकी दर्ज

Darbhanga News:इटवा शिवनगर निवासी गणेश्वर पंडित की पुत्री गौरी कुमारी की हत्या दहेज को लेकर कर दिये जाने का मामला सामने आया है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 10:38 PM

Darbhanga News: बिरौल. इटवा शिवनगर निवासी गणेश्वर पंडित की पुत्री गौरी कुमारी की हत्या दहेज को लेकर कर दिये जाने का मामला सामने आया है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मामले में मृतका की मां गुणेश्वरी देवी बिरौल थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि लड़की गौड़ी कुमारी की शादी 19 फरवरी 2021 को इटवा शिविनगर निवासी फुदनी पंडित के पुत्र ललिन्दर पंडित उर्फ अजय पंडित के साथ हिन्दू रिति-रिवाज के अनुसार की. विवाह में पांच लाख रुपये के कपड़े, जेबर, बर्तन, गहना व लकड़ी का सामान दिया. विवाह के तुरंत बाद लड़की ससुराल गयी तो दामाद, समधी फुदनी पंडित, दामाद का भाई सुरेन्द्र पंडित, मां अगनी देवी, राजेन्द्र पंडित, श्रवण पंडित, प्रहलाद पंडित, कृष्णा पंडित ने लड़की पर मायके से 10 लाख रुपये दहेज में मांगकर लाने का दबाव देने लगे. नहीं तो घर से भगा कर लड़के की दूसरी शादी कर देने की धमकी देने लगे. लड़की द्वारा विरोध करने पर इनलोगों ने शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. बेटी ने इसकी सूचना मुझे दी. कई बार इस मामले में पंचायत भी हुई, परंतु वे लोग दहेज की मांग पर अड़े रहे. इस दौरान एक लड़की गायत्री ने जन्म लिया. वह अभी दो वर्ष की है. वर्तमान में लड़की आठ माह की गर्भवती भी थी. इस बीच दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ना व मारपीट शुरू कर दी, जिसका वीडियो रिकॉडिंग मोबाइल में है. इसके बाद आरोपितों ने दहेज की पूर्ति नहीं होने के कारण लड़की की गला दबाकर हत्त्या कर सभी घर से भाग गये. इस दौरान किसी ने मोबाइल पर सूचना दी तो सभी लोग स्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version