Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय की साख में बाट लगा रहा नया डाटा सेंटर
Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय का डाटा सेंटर सेंटर उसकी साख में बाट लगा रहा है. इस कारण विश्वविद्यालय का ऑनलाइन सिस्टम बेकार साबित होता जा रहा है. सिस्टम के सही से काम नहीं करने से डिग्री सेकेंड सेमेस्टर के अधिकांश छात्र-छात्रा परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं.
Darbhanga News: दरभंगा. मिथिला विश्वविद्यालय का डाटा सेंटर सेंटर उसकी साख में बाट लगा रहा है. इस कारण विश्वविद्यालय का ऑनलाइन सिस्टम बेकार साबित होता जा रहा है. सिस्टम के सही से काम नहीं करने से डिग्री सेकेंड सेमेस्टर के अधिकांश छात्र-छात्रा परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. इससे पहले की तिथि में भी इसी तरह की समस्या का सामना छात्रों को झेलनी पड़ी थी. तब आजिज आकर छात्रों ने आंदोलन किया था. इसके बाद नयी तिथि जारी की गयी. अब नयी तिथि में भी छात्रों के सामने वही पुरानी समस्या मुंह बाये खड़ी है. बता दें कि डिग्री सेकेंड सेमेस्टर (सत्र 2023-27) के छात्रों को परीक्षा फार्म भरने में बार-बार कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. विश्वविद्यालय समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाल पा रहा है. नतीजतन छात्र-छात्रा परेशान हो रहे हैं. परेशानी से आजिज छात्रों के आक्रोश का कोपभाजन विश्वविद्यालय को होना पड़ रहा है.
प्रभारी परीक्षा नियंत्रक को बनाया बंधक
शनिवार को परेशान छात्रों ने एमएसयू के नेतृत्व में प्रभारी परीक्षा नियंत्रक को करीब एक घंटे तक बंधक बनाये रखा. छात्रों का कहना था कि समस्या की जड़ अक्षम डाटा सेंटर है. जब से यहां नयी एजेंसी ने काम करना शुरू किया है, छात्र परेशान हैं. अभी तक एक भी परीक्षा का फार्म भरने का काम, रिजल्ट प्रकाशन, त्रुटिपूर्ण रिजल्ट में सुधार, नामांकन के लिए आवेदन, पंजीयन सहित किसी तरह का काम सही से नहीं हो पा रहा है. नतीजा यह है कि विवि से लेकर कालेज तक के छात्र- छात्रा समस्या निदान के लिए मारे- मारे फिर रहे हैं. प्रभारी परीक्षा नियंत्रक ने उच्चाधिकारियों से बात की. बाद में उन्हें सूचना दी गयी कि तकनीकी समस्या दूर कर दी गयी है. इसके बाद छात्र- छात्राओं ने अपने मोबाइल पर चेक किया. वेबपेज खुलने पर छात्रों ने प्रभारी परीक्षा नियंत्रक को मुक्त किया.एक घंटे बाद फिर उत्पन्न हो गयी नयी समस्या
प्रभारी परीक्षा नियंत्रक को मुक्त करने के एक घंटे बाद फिर से नयी समस्या उत्पन्न होने लगी. जो छात्र -छात्रा इंटरनल एग्जाम दे चुके हैं और कालेज से उनका अंक भी भेज दिया गया है, उनके मामले में भी पोर्टल पर इंटरनल मार्क्स नोट अपडेट बता रहा है. इससे छात्र- छात्रा फिर से नयी परेशानी से घिर गये हैं.पहली बार तीन दिन खोले रखने के बाद बंद कर दिया गया था पोर्टल
सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भरने के लिए विवि इससे पहले भी तिथि जारी की थी. तब तीन दिनों तक छात्रों ने परेशानी झेली. बार- बार प्रयास के बावजूद फार्म भरने में जब छात्रों को सफलता नहीं मिली, तो आक्रोशित होकर तीन- चार घंटे तक विश्वविद्यालय में आंदोलन किया. विवि प्रशासन ने उनकी समस्या सुनने के बाद यह कहते हुए कुछ दिनों के लिये पोर्टल बंद करने का आदेश जारी कर दिया कि तकनीकी समस्या के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. कुछ दिनों बाद परीक्षा आयोजन की तिथि बदलते हुए फिर परीक्षा फार्म भरने के लिये नयी तिथि बिना विलंब शुल्क के छह से 10 सितंबर तक तथा विलंब शुल्क के साथ 11-13 सितंबर, त्रूटि सुधार 14-15 सितंबर जारी की गयी. नयी तिथि जारी करने के बावजूद अधिकांश छात्रों को परीक्षा फार्म भरने में सफलता नहीं मिल पा रही है. छात्र- छात्रा ने बताया कि जब परीक्षा फार्म भरने के लिये साइट पर जाते हैं, तो वेबपेज नहीं खुलता, जिन छात्रों से वेबपेज खुलता है, उस पर बताता है कि योर डाटा नाट अपडेट. प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ इंसान अली ने बताया कि छात्रों द्वारा बताया गया है कि फॉर्म भरने में समस्या आ रही है. इसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है