Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचन सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित है. उन्होंने प्रखंड एवं विधान सभा स्तर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर लेने के निर्देश दिए. साथ ही प्रारूप – 09, 10 एवं 11-ए एवं 11-बी उपलब्ध कराने को कहा. डीएम ने 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के निर्वाचकों का सत्यापन करा लेने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. कहा कि एक जनवरी 2025 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो जाएगी, उनका नाम जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त किया जाए. कहा कि जिनकी मृत्यु हो गई है तथा जो दूसरे जगह शिफ्ट हो गए हैं, उनका नाम मतदाता सूची से विलोपित किया जाए.
नवविवाहिता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने में दें प्राथमिकता
डीएम ने कहा कि जिस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में लिंगानुपात कम है, वहां के सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी नव विवाहित युवतियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने को प्राथमिकता दें. कहा कि नए मतदाताओं को नाम जोड़ने के लिये बीएलओ सही ढंग से काम करें. इसकी समीक्षा बैठक सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर से की जाए. उन्होंने युवा मतदाता एवं महिला मतदाता का मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये.छह जनवरी को किया जायेगा मतदाता सूची का प्रकाशन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची का प्रकाशन 29 अक्तूबर 2024 को कर दिया गया है. दावा और आपत्ति दाखिल करने की अवधि 28 नवंबर तक, दावा आपत्तियों का निबटान 24 दिसंबर एवं मतदाता सूची का प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जायेगा. डीएम ने कहा कि विशेष पुनरीक्षण अवधि में चार विशेष अभियान दिवस होगा. दो, तीन, 23 एवं 24 नवंबर को इसकी तिथि निर्धारित है. कहा कि सभी बीएलओ को विशेष अभियान दिवस को कार्य अवधि में अनिवार्य रूप से अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहें.राजनीतिक दलों को उपलब्ध करायी जायेगी दावा एवं आपत्ति सूची
कहा कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने स्तर से सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को प्रत्येक सप्ताह के अंत में दावे एवं आपत्तियों की सूची उपलब्ध कराएं. आवेदकों द्वारा जमा किए गए प्रपत्र का पावती भी देना है. बैठक में डीडीसी चित्रगुप्त कुमार, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता अनिल कुमार, राकेश रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर शंभू नाथ झा, डीसीएलआर बेनीपुर, बिरौल आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है