Loading election data...

जाले व केवटी विधानसभा क्षेत्र के वोटिंग में पुरुषों से आगे रही महिलाएं

मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के केवटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 304192 पुरुष, महिला और ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 5:07 PM

दरभंगा. मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के केवटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 304192 पुरुष, महिला और ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इसमें से 0167546 स्त्री एवं पुरुष मतदाताओं ने 20 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 77876 पुरुष मतदाता, 89670 महिलाओं ने मत दिये. जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने बताया कि केवटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ नंबर 253 (बाबा साहेब राम संस्कृत महाविद्यालय, पचाढ़ी पूर्वी भाग) के कुल 1021 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो केवटी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक रहा. जबकि बूथ नंबर 86 (प्राथमिक विद्यालय, बतौल) के कुल 406 मतदाताओं में से सिर्फ 133 मतदाताओं ने ही मताधिकार का प्रयोग किया. केवटी विधानसभा के 48.41 प्रतिशत पुरुष मतदाता एवं 62.57 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाला. केवटी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का कुल मतदान का प्रतिशत 55.08 रहा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी रौशन ने कहा कि जाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 0324942 मतदाता हैं. इनमें से 0172544 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया. इसमें 78814 पुरुष व 93730 महिला शामिल रहे. जाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ नंबर 329 (प्राथमिक विद्यालय, अतरलबेल रामचौरा) के 72.73 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. वहीं बूथ नंबर 194 (रामअवतार गौतम संस्कृत महाविद्यालय, अहल्या स्थान पश्चिम भाग) के 70.21 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि बूथ नम्बर 89 (मध्य विद्यालय, बंधौली पश्चिमी भाग) के कुल 932 मतदाताओं में से सिर्फ 311 ने मताधिकार का प्रयोग किया. यह सबसे कम 33.37 प्रतिशत रहा. जाले विधानसभा के 46.10 प्रतिशत पुरुष मतदाता, 60.88 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोटिंग किये. जाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का कुल प्रतिशत 53.10 रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version