21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारंपरिक डिग्रियों के साथ व्यावसायिक डिग्री खोलती सफलता की राह

व्यावसायिक शिक्षा के महत्व पर सीएम कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन हुआ.

दरभंगा. व्यावसायिक शिक्षा के महत्व पर सीएम कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन हुआ. प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि सभी डिग्रीधारी को सरकारी नौकरी प्राप्त नहीं हो सकती. जनसंख्या की तुलना में रोजगार के अवसर कम होते जा रहे हैं. पारंपरिक डिग्रियों के साथ-साथ व्यवसायिक डिग्री प्राप्त करने वाले युवा न केवल रोजगार प्राप्त करने में कामयाब होंगे, बल्कि दूसरों के लिए भी रोजगार के रास्ते खोल सकेंगे. कहा कि निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पहले से अधिक हैं. इसलिए शैक्षणिक संस्थानों में ऐसे कोर्स की पढ़ाई आवश्यक है, जिसकी बुनियाद पर छात्र रोजगार हासिल कर सकें. प्रो. अहमद ने कहा कि इसी आवश्यकता को देखते हुए कॉलेज में चार सर्टिफिकेट कोर्सों में नामांकन प्रारंभ हो रहा है. इसमें डिजिटल मार्केटिंग, कंप्यूटर अकाउंटिंग एंड टेक्सेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा एनालाइसिस कोर्स शामिल है. इन सभी कोर्सों को विश्वविद्यालय से मान्यता मिल चुकी है. स्नातक और स्नातकोत्तर में पढ़ने वाले छात्र,छात्रा इन कोर्सों में नामांकन लेकर भविष्य संवार सकते हैं. प्रारंभ में प्रो. अशोक कुमार पोद्दार ने सभी कोर्सों के महत्व और आवश्यकता पर प्रकाश डाला. ललित शर्मा, डॉ रितिका मौर्या, डॉ दिव्या शर्मा, डॉ नदीम और डॉ शाकिर आलम ने चारों कोर्स की तकनीकी जानकारियां दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें