Darbhanga News: आभूषण व्यवसायी से हथियारबंद अपराधियों ने लाखों के जेवरात लूटे, की फायरिंग

Darbhanga News:सिमरी तेलिया पोखर से लालपुर जाने वाली सड़क में धुरकारा श्मशान के निकट अज्ञात अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ ठाकुर पर फायरिंग कर मोबाइल सहित स्वर्ण आभूषण लूट लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 11:25 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी तेलिया पोखर से लालपुर जाने वाली सड़क में धुरकारा श्मशान के निकट अज्ञात अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ ठाकुर पर फायरिंग कर मोबाइल सहित स्वर्ण आभूषण लूट लिया. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. फायरिंग की आवाज सुन संख्या में ग्रामीण जमा हो गये. 112 पुलिस भी मौके पर पहुंची. मामले की तहकीकात शुरू कर दी, लेकिन इससे पहले अपराधी घटना को अंजाम देकर भाग निकले. वहीं जानकारी मिलते ही एसडीपीओ कमतौल ज्योति कुमारी, सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनोज कुमार के साथ ही टेक्निकल सेल की टीम भी घटनास्थल पहुंची. जायजा लिया. घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया. पीड़ित व्यवसायी से घटना के बावत जानकारी ली. पीड़ित अमरनाथ ठाकुर ने बताया कि घर सिमरी है. वह सिंहवाड़ा में ज्वेलरी की दुकान चलाता है. अन्य दिनों की भांति सोमवार की शाम दुकान बंद कर अपने मामा अमर ठाकुर के साथ घर सिमरी लौट रहा था, इसी बीच धुरकारा श्मशान के निकट सुनसान जगह पर एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पीछा करने लगे. कुछ दूर पीछा करने के बाद उसने बंदूक से तीन फायरिंग की. गोली की आवाज सुनकर वह बाइक सहित गिर गया. उसके गिरते ही तीनों अपराधी पास पहुंच गये. जेब से मोबाइल निकाल लिया. बाइक की डिक्की से बैग निकाल लिया. बैग में चांदी की हंसुली, पायल, सोने का लॉकेट, सोने की बाली, कुछ नकद, कागजात व दुकान के लॉकर की चाबी थी. उन्होंने बैग में लाखों के आभूषण होने की बात बतायी. इस संबंध में सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version