व्यय प्रेक्षक से सीधे की जा सकेगी शिकायत

दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने आम लोगों से अपील की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 10:54 PM

दरभंगा. दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने आम लोगों से अपील की है कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए उनके बीच नकद, शराब, मादक पदार्थ, बहुमूल्य वस्तु अथवा रिश्वत इत्यादि के वितरण की शिकायत अथवा सूचना जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या – 06272-240600 या व्यय प्रेक्षक की दूरभाष संख्या – 06272-240035 एवं मोबाइल नंबर 9431686434 पर दी जाये. साथ ही प्रेक्षक से उनके आवासन स्थल जिला अतिथि गृह में भी लोग संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं. जिला व्यय अनुवीक्षण समिति का हुआ गठन दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने कहा कि दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अभ्यर्थियों के व्यय पर नियंत्रण, पर्यवेक्षण तथा निर्वाचन व्यय से संबंधित तथ्यों में पारदर्शिता कायम रखने के लिये जिला व्यय अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है. समिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन, व्यय प्रेक्षक ओम प्रकाश तिवारी एवं निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के ज्ञानदेव प्रभाकर के अलावा व्यय अनुवीक्षण के प्रभारी पदाधिकारी, व्यय अनुवीक्षण नोडल पदाधिकारी को शामिल किया गया है. मतदान कर्मियों का पोस्टल बैलेट के माध्यम से कराया जा रहा मतदान – डीएम दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान जिला का सम्मान के तहत जिले में जितने भी पोलिंग ड्यूटी में लगे मतदान कर्मी है. उन सभी का पोस्टल बैलेट के माध्यम से जिले के तीनों प्रशिक्षण केंद्र जिला स्कूल, शफी मुस्लिम स्कूल एवं एमएल एकेडमी में मतदान चल रहा है. कहा कि दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत छह विधानसभा के क्षेत्र के मतदान कर्मी, जो पोलिंग ड्यूटी में लगे हुए हैं, वे इनमें से किसी केंद्र पर मतदान कर सकते हैं. जो दरभंगा जिले के बाहर के किसी अन्य जिले के कर्मी हैं, वे अपने मताधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलेट के माध्यम से एमएल एकेडमी में कर सकते हैं. कहा कि अगर कोई मतदान कर्मी किसी कारण से छूट गए हैं या वे पहले अपना फॉर्म – 12 जमा नहीं किये हैं, दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अगर वे वोटर हैं, तो अभी भी फॉर्म – 12 जमा कर पोस्टल बैलट के माध्यम से 08 मई तक मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं. दरभंगाक मतदान केंद्र एप से मिलेगी सभी जानकारी दरभंगा. जिले के मतदाताओं के लिए “दरभंगाक मतदान केंद्र “नामक ऐप को वरदान बताया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन के मार्गदर्शन में एनआइसी के डीआइओ राजीव कुमार झा ने टेक्निकल टीम के सहयोग से इस एप को विकसित किया है. इस एप के माध्यम से घर बैठे या विदेश में रहने वाले कोई भी व्यक्ति जिले के मतदाता निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस ऐप के माध्यम से मतदाता घर बैठे- बैठे मतदान केंद्र की स्थिति, अक्षांश- देशांतर, आवश्यक मोबाइल नंबर, पिन कोड, आधारभूत सुविधा, मतदाता सूची के साथ-साथ सभी आवश्यक सूचना मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version