झंझारपुर/अंधराठाढ़ी : अंधराठाढ़ी प्रखंड स्थित डुमरियाही उप वितरणी नहर का लोकार्पण बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल तरीके से किया. प्रखंड के हररी एवं ननौर गांव के बीच आरडी 138 के पास एक भव्य कार्यक्रम पचिमी कोशी नहर प्रमंडल झंझारपुर की ओर से आयोजित की गयी.
जिलाधिकारी नीलेश रामचंद्र देवरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल उद्घाटन का सीधा प्रसारण लोगों को दिखाया. इस लोकार्पण कार्यक्रम में एसपी सत्यप्रकाश, एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी, सीओ प्रवीण कुमार वत्स, बीडीओ राजेश्वर राम समेत जिले के आला अधिकारियों ने शिरकत किये.
उप वितरणी 42. 07 किलोमीटर में नहर का निर्माण कार्य किया गया है. इसके निर्माण में 3394.58 लाख रुपए खर्च आयी है. इस इलाके के चिर लंबित अधूरी योजना थी. इसके निर्माण से दर्जनों गांव के सैकड़ों किसान के हजारों एकड़ जमीन की पटवन संभव हो सकेगी. सूबेे के मुख्यमंत्री एवं मौजूदा जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा के प्रति लोगों ने ख़ुशी जतायी है.
मालूम हो कि 38 पूर्व सन 1982–83 में डुमरीयाही उपवितरणी नहर स्वीकृत हुआ था. भूमि अधिग्रहण के बाद 1990 में नहर का निर्माण कार्य शुरू हुआ. 90 फीसदी से अधिक निर्माण कार्य पूर्ण हो चूका था. दस फीसदी कार्य में बसवा गाँव से रेलवे तक एवं नवनगर गाँव में नहर निर्माण शेष रह गया था जिसे पूर्ण कराया गया.
बतादें कि नहर चालू हो जाने से बसबा, धत्ता, डुमरा, रुद्रपुर, नवनगर, कोरियापट्टी , ननौर, डुमरीयाही, जलसेन, मदना, मदनपट्टी, रही टोल, भगवतीपुर के किसानो में ख़ुशी है। मौके पर उपस्थित देवेंद्र झा, वीरेंद्र झा, जयराम झा, बैद्यनाथ राम, विकास चंद्र झा, बचनु झा, रामचंद्र यादव, ठकाई कामत, मुरारी झा और करुण चंद्र के साथ मुख्यमंत्री ने लोक संवाद और बातचीत की. कार्यक्रम में अनूप कश्यप, पवन कुमार चौधरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
posted by ashish jha