Darbhanga News: दरभंगा. विश्व शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा प्रतिमा विसर्जन के साथ बुधवार को संपन्न हो गया. शांतिपूर्वक पूजन संपन्न करने के लिए प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. समाचार लिखे जाने तक कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी. कल-पुर्जे व तकनीकी के देवता कहे जानेवाले भगवान विश्वकर्मा की पूजा शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक धूमधाम से हुई. श्रद्धालुओं ने मंगलवार को प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजन किया. घरों के तकनीकी निर्मित सामनों के साथ वाहन आदि की भी लोगों ने पूजा की. गाड़ी की धुलाई के बाद उसे रंग-बिरंगे फूलों से सजाया. फिर पूजा की. विभिन्न मिल, बिजली विभाग के कार्यालय, रेलवे के अभियंत्रण विभाग, लहेरियासराय पुलिस लाइन में 112 नंबर की पुलिस वैन सहित गैराज आदि में पूजा-अर्चना की गयी. इस वजह से सड़क पर वाहनों का टोटा नजर आया. परंपरानुरूप भगवान विश्वकर्मा की पूजा नगर विधायक संजय सरावगी के आवास पर पूरे उत्साह के साथ की गयी. इसमें राजनेताओं के साथ हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. वहीं सैदनगर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में विशेष अनुष्ठान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. पुलिस लाइन में चालक दल के उदय कुमार, अभय मिश्र, गुड्डू पांडेय, जय किशोर, अमरेश कुमार, मणि भूषण, इंद्रजीत कुमार, सुबोध कुमार व संजय कुमार मौजूद थे.
सदर.
इलाके में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गयी. श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की. पूजा-पंडालों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी. पूजा के बाद भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. बुधवार शाम प्रतिमा का विसर्जन किया गया. प्रतिमा को बैंड-बाजों के साथ क्षेत्र भ्रमण कराया गया. ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-झूमते भक्तगण भगवान के जयकारे लगाते चल रहे थे. इस दौरान सुरक्षा और सफाई की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था रही.मनीगाछी.
प्रखंड क्षेत्र में अनन्त पूजा एवं विश्वकर्मा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. विश्व कर्मा पूजा के लिए बड़े-बड़े पंडाल लगाकर विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की गयी. खासकर उपकरण से जीविकोपार्जन करने वाले, वाहन स्वामियों ने धूमधाम से श्रद्धापूर्वक विश्व शिल्पी बाबा विश्वकर्मा की पूजा की. वहीं कई जगह पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए. शांति बनाए रखने के लिए क्षेत्र के मनीगाछी, सकरी तथा बाजितपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस गश्त लगाती रही. इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार व निरीक्षक आरके मंडल, बाजितपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार व नेहरा थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने क्षेत्र में सभी जगह शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न होने की बात कही.सिंहवाड़ा.
प्रखंड क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा मंगलवार को धूमधाम से की गयी. सुबह से बाइक सहित अन्य वाहन धोने वाले दुकान पर भीड़ जमी रही. इसके बाद विधिवत पूजा की गयी. वहीं बुधवार की देर शाम तक प्रतिमा का विसर्जन किया गया.तारडीह.
क्षेत्र में जगह-जगह विश्वकर्मा पूजा तथा अनंत चतुर्दशी का पूजन किया गया. भगवान विश्वकर्मा की पूजा विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठान, हार्डवेयर की दुकानों तथा मोटर वाहन एवं गैराज में की गयी. इस अवसर पर आरती, प्रवचन तथा जागरण का भी आयोजन किया गया. विदेश्वरस्थान-बेनीपुर के मध्य लोहनारोड डाकघर के पास उजान में बाल युवा विश्वकर्मा पूजा समिति के तत्वावधान में युवाओं ने भंडारा का आयोजन कर लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया. मौके पर बबलू मंडल, गौतम मंडल, जीतेंद्र कुमार साहु, विशाल कुमार आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.अलीनगर.
विभिन्न गांवों में विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास के वातावरण में की गयी. इसको लेकर हर तरफ बाबा विश्वकर्मा की धूम मची रही. मालूम हो कि क्षेत्र के पकड़ी चौक एवं अलीनगर चौक के यांत्रिक कार्यों से संबंधित दुकानों तथा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जगह-जगह विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा स्थापित कर गाजे बाजे के साथ मंगलवार को पूजा की गयी. बुधवार को प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाल कर प्रतिमा को जल प्रवाहित कर दिया गया. मनहर के चौपालटोल में आयोजित पूजा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से शिव भक्ति की महिमा को प्रदर्शित किया गया. मौके पर थानाध्यक्ष विनय मिश्र, बीडीओ परमानंद प्रसाद तथा सीओ कुमार शिवम के अलावा कई बुद्धिजीवी मौजूद थे.बिरौल.
प्रखंड क्षेत्र में बाबा विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से की गई. इस दौरान दूसरे दिन बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा विसर्जन में लोग शामिल हुए. मालूम हो कि सुपौल बाजार सहित प्रखंड क्षेत्र के परड़ी, इटवा शिवनगर, भवानीपुर, सोनपुर, पोखराम, रोहार महमुद्दा पंचायत सहित विभिन्न जगहों पर विश्वकर्मा पूजा का आयोजन हुआ. इस दौरान कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है