18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: कंगन लेबो हे लाली के बधाई…

Darbhanga News:रतनपुर के श्रीचैतन्य कुटी परिसर में आयोजित श्रीराधाष्टमी महोत्सव में बुधवार को श्रीराधारानी का प्राकट्य उत्सव श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया.

Darbhanga News:जाले. रतनपुर के श्रीचैतन्य कुटी परिसर में आयोजित श्रीराधाष्टमी महोत्सव में बुधवार को श्रीराधारानी का प्राकट्य उत्सव श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया. श्रीराधावल्लव दास के साथ साधु-संतों व वैष्णवजनों की मौजूदगी में श्रीराधारानी के आविर्भाव के बाद उनका अभिषेक किया गया. मौके पर वृंदावन, अयोध्या, नेपाल समेत मिथिला के विभिन्न हिस्साें से आए श्रद्धालु महाआरती में शरीक हुए. वहीं कलाकारों की ओर से बधाई व समदाउन गीतों की मनोहारी प्रस्तुति दी गयी. कुंज बिहारी मिश्र की प्रस्तुति- सब मिली आओ री सजनी बरीहा, मंगल गाइए… श्रीवृषभानु नगर बरसाने बाजत…, कंगन लेबो हे लाली के बधाई… सरीखे बधाई गीतों से महोत्सव स्थल गूंजता रहा. दिनेश मंडल व प्रिया प्रशांत झा ने भी नगर-नगर में डगर-डगर में बधैया बाजे, वृषभानुजी के अंगना बधैया बाजे… गीतों से समा बांध दिया. नाल वादक मनोज कुमार साथ दे रहे थे. बधाई के दौरान साधु-संत व वैष्णवजन माखन, फल, खिलौना, वस्त्र आदि लुटाते रहे. महोत्सव में राधाकृष्ण दास, उद्धव दास, अमित दास, बउआ दास, श्रृंगारी दास, रामदास, पुरुषोत्तम झा, शशि भूषण दास, बृज बिहारी ठाकुर, मुरली ठाकुर आदि मौजूद थे. मौके पर भंडारे का भी आयोजन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें