Darbhanga News: दरभंगा. बीते दिनों से भीषण गर्मी से बेजार लोगों को मौसम के बदले मिजाज से बड़ा सुकून मिला. बारिश के साथ शीतल बयार ने राहत के साथ गुलाबी ठंड का मजा भी दिया. सनद रहे कि तीन दिन पहले तक उमस भरी गर्मी चरम पर थी. न ही दिन में चैन था और न ही रात में सकून मिल पा रहा था. क्षण भर के लिए बिजली गुल होते ही पसीना से बदन तरबतर हो जाता था. गुरुवार को उमस भरी गर्मी से वर्षा के साथ बहती ठंडी हवा से लोगों ने सकून महसूस किया. हालांकि एक ओर मौसम बदलने से वातावरण खुशनुमा होने के साथ ही शहर पानी-पानी हो गया. बाजार व कार्यालय निकले लोगों को फजीहत झेलनी पड़ी. फुटपाथी दुकानदार व व्यवसायियों का शाम का व्यवसाय चौपट हो गया. देर से ही सही, आखिरकार मानसून मेहरबान हो गया. गर्मी में झुलसते पेड़-पौधे तक को राहत मिली. झमाझम बारिश से शहर पानी-पानी हो गया. सुबह से पूरे दिन कभी तेज तो कभी मध्यम वर्षा होती रही. मौसम ठंडा होने से जहां राहत मिली है, वहीं जगह-जगह सड़क व निचले इलाकों में जलजमाव भी देखने को मिला. कुछ सड़कों पर जमी मिट्टी से फिसलन बढ़ गई, जिससे राहगीरों को परेशानियों से जूझना पड़ा. दिन भर रुक-रुककर बारिश होने से बाजार निकले कई लोग भींग गये.
बारिश के कारण कम मरीज पहुंचे डीएमसीएच
गुरुवार को पूरे दिन बारिश के कारण कम संख्या में मरीज डीएमसीएच पहुंचे. जानकारी के अनुसार आज मेन ओपीडी में 1660 मरीजों का इलाज हुआ. वहीं गायनिक ओपीडी में 56 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया. पूरे अस्पताल में 1958 मरीजों का उपचार किया गया. कर्मियों के अनुसार मेन ओपीडी में सामान्य रूप से दो हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक वहां अफरा-तफरी की स्थिति रहती है, लेकिन बारिश के कारण मरीजों की संख्या कम रही. दूसरी ओर वर्षा होने के कारण परिसर में जलजमाव की स्थिति बन गयी. इस कारण मरीजों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. खासकर ओपीडी के समय महिला, बुजुर्ग व बच्चों को काफी दिक्कत हुई. वहीं लंबे उपचार के लिये मरीजों को को विभिन्न वार्डों में शिफ्ट करने में ट्रॉली मैन को परेशानी का सामना करना पड़ा.विभिन्न विभागों में रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीजों की संख्या
विभाग- रजिस्ट्रेशन मेन ओपीडी- 1660कैंसर- 03शिशु रोग- 44सुपरस्पेशलिटी- 24एमसीएच- 52
गायनिक- 56आपातकालीन- 119डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है