केस में दी गवाही तो गला दबाकर युवक की कर दी हत्या

तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के बुढ़िया सुकरासी गांव में रविवार को आपसी विवाद में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 11:02 PM

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के बुढ़िया सुकरासी गांव में रविवार को आपसी विवाद में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. मृतक गांव के नंदे सदा का पुत्र महादेव सदा (18) बताया गया है. घटना की सूचना पर पहुंचे तिलकेश्वर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता नंदे सदा के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें उसी गांव के मधुकर सदा के पुत्र दीपो सदा सहित चार लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस नामजद लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. इधर, मृतक की मां पूनम देवी ने बताया कि पांच-छह दिन पूर्व दीपो सदा ने रात में उसके घर पर आकर कहा कि तुम्हारे बेटे ने नागो सदा के केस में गवाही दी है, इसलिए मौका मिलने पर हम उसे जान से मार देंगे. इतना कहते हुए भैंस खोलकर लेकर चला गया. उन्होंने बताया कि उसी रात गांव के विद्यालय पर कैंप कर रही पुलिस को इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उसे रातभर बैठाकर रखा और सुबह में छोड़ दिया. इससे उनलोगों का मनोबल बढ़ता चला गया. उनलोगों के बार-बार जान से मार देने की धमकी से तंग आकर गांव से पलायन करने के उद्देश्य से रविवार को दूसरे व चौथे पुत्र महावत सदा व छोटू कुमार को छोड़कर परिवार के अन्य सदस्य मवेशी लेकर नदी के पार वाले बुढ़िया सुकरासी टोला चले गए. इसी दौरान मौका पाकर दीपो सदा, रामचंद्र सदा सहित चार लोगों ने मिलकर घर आकर महावत के साथ मारपीट की. गला दबाकर उसकी हत्या कर भाग गये. घटना की सूचना पड़ोसी कृष्ण यादव ने मोबाइल से फोन कर दी. सूचना मिलते ही हम सभी वापस घर आए तो महावत को मृत पाया. मां पूनम देवी फफक-फफक कर रोते हुए कह रही थी कि पुलिस उसी दिन एक्शन में आती तो आज मेरे बेटे की मौत नहीं होती. मृतक की मां पुलिस की लापरवाही का आरोप लगा रही थी. इधर तिलकेश्वर थानाध्यक्ष का कहना है कि ऐसी कोई सूचना या आवेदन नहीं मिला है. मृतक की मां का कहना है कि पुलिस पिकेट पर इसकी सूचना दी थी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक चार भाई में दूसरे नंबर पर था. एक सप्ताह पूर्व प्राणपुर गांव में उसकी शादी तय हुई थी. नवंबर में शादी होनी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version